लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक समाप्त होंगे। टाइम टेबल के अनुसार हाईस्कूल के छात्रों का एग्जाम हिंदी से शुरू होंगा। वहीं इंटरमीडिएट का पहला पेपर सैन्य विज्ञान का […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक समाप्त होंगे। टाइम टेबल के अनुसार हाईस्कूल के छात्रों का एग्जाम हिंदी से शुरू होंगा। वहीं इंटरमीडिएट का पहला पेपर सैन्य विज्ञान का होगा।
इस बार कुल 54,38,597 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। इनमें से 27,40,151 छात्र हाईस्कूल और 26,98,446 छात्र इंटरमीडिएट के लिए रजिस्टर हैं। इसके साथ ही प्रैक्टिकल एग्जाम दिसंबर से शुरू होकर जनवरी तक चलेंगे।
बोर्ड ने बच्चों को नकल करने से रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, राज्य, मंडल और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे, जहां परीक्षा संचालन की निगरानी ऑनलाइन की जाएगी।
यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह ने बताया कि यह उनका पहली बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन है। उन्होंने भरोसा जताया कि परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित की जाएंगी। इसके साथ नकल रोकने के लिए बनाई गई रणनीतियों को सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि परीक्षाओं की विश्वसनीयता कायम रहे।
2024 में यूपी बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं को दो शिफ्टों में संपन्न कराया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली थी। वहीं इस बार भी इसी प्रोसेस को फॉलो किया जाएगा। वहीं बोर्ड एग्जाम के तारीखों के ऐलान के बाद ये कहा जा सकता है कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने का पर्याप्त समय मिल गया है.
Also Read…
बीजेपी पर लगा परिवारवाद का आरोप, कहा अपने ही परिवार को बांट रही नौकरी
ओवैसी ने खोली पोल, BJP की फिर लगाई वाट, योगी को भी ललकारा, ट्रंप की जीत का हुआ पर्दाफाश