लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल गुरुवार (1 जून) को राज्य के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के कामकाज में और सुधार लाने के लिए आपसी प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित कर अच्छा प्रदर्शन करने वाली नगर निकायों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है. दरअसल सीएम योगी […]
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल गुरुवार (1 जून) को राज्य के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के कामकाज में और सुधार लाने के लिए आपसी प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित कर अच्छा प्रदर्शन करने वाली नगर निकायों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है.
दरअसल सीएम योगी ने इसके लिए स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, अच्छी सड़कें, सुरक्षित शहर और आत्मनिर्भरता जैसे 5 मानक निर्धारित किए. एक सरकारी बयान के अनुसार सीएम योगी नवनिर्वाचित नगर निगमों के महापौर, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए कल गुरुवार को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में सम्मिलित हुए. जहां उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जो नगर निगम, नगर पालिका, और नगर पंचायत प्रथम आएंगे उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
सीएम योगी का कहना है कि इन 5 मानकों में अपने जनपद में प्रथम आने वाले नगर पंचायत को एक करोड़ रुपये, मंडल स्तर पर प्रथम आने वाले नगर पालिका को 2 करोड़ रुपये और राज्य में प्रथम आने वाले नगर निगम को सरकार की ओर से 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि लोगों ने नगरीय जीवन के भाग्य विधाता के दायित्व के तौर पर आपको चुना है. आपके बोर्ड के पास काफी शक्तियां हैं, अगर इनका सही प्रकार इस्तेमाल किया जाए तो आपके कार्यकाल को लंबे वक्त तक जनता याद रखेगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आपके कार्यकाल को अविस्मरणीय बनाने के लिए ही इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि अमृत योजना, पीएम स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना में यूपी के अंदर काफी अच्छा कार्य हुआ है. इतना ही नहीं आज पूरा उत्तर प्रदेश के नगर दूधिया स्ट्रीट लाइट से जगमगा रहे हैं और स्वच्छता के कार्यक्रम को तेजी के साथ आगे बढ़ाया गया है. इस दौरान सीएम ने आगे कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही हमारा नगर साफ रहे इसकी सारी जिम्मेदारी हमारी है. वहीं हमें मोहल्ला स्वच्छता कमेटी का गठन अवश्य करना चाहिए जो जनता को स्वच्छता के विषय में जागरूक करे.
अमेरिका में बोले राहुल गांधी- कुछ लोगों का बस चले तो भगवान को भी समझा दें