October 24, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Ankita Murder Case: मंत्री बन्ना गुप्ता बोले-अंकिता हत्याकांड में राज्य सरकार से हुई चूक..
Ankita Murder Case: मंत्री बन्ना गुप्ता बोले-अंकिता हत्याकांड में राज्य सरकार से हुई चूक..

Ankita Murder Case: मंत्री बन्ना गुप्ता बोले-अंकिता हत्याकांड में राज्य सरकार से हुई चूक..

  • Google News

 

रांची। झारखंड के दुमका (Dumka) में बीते 23 अगस्त को अंकिता नाम की छात्रा को एक तरफा प्यार में शाहरुख नाम के युवक ने पेट्रोल से जला दिया था. बीते चार दिनों से रांची के रिम्स में भर्ती 16 वर्षीय अंकिता आज यानी सोमवार को जिंदगी की जंग हार गई। अंकिता की मौत से दुमका के लोग आक्रोशित हो उठे हैं। घटना के विरोध में शहर में दुकाने बंद कराई जाने लगी और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन होने लगे। इसी बीच झारखंड सरकार में स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार से इस मामले में चूक हुई हैं।

मंत्री बन्ना ने कही ये बात

बता दें कि झारखंड के स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अंकिता नाम की छात्रा के मामले पर कहा कि, इस मामले में सरकार से चूक हुई है. उन्होंने आगे कहा राज्य सरकार हत्या को लेकर गंभीर है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि, 23 अगस्त को शाहरूख नाम के एक युवक ने एकतरफा प्यार में खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर अंकिता के शरीर में आग लगा दी थी। जिससे अंकिता के शरीर का करीब 95 प्रतिशत हिस्सा जल गया। इसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दुमका बंद कराया गया

अंकिता की मौत को लेकर पूरे दुमका में लोगो के बीच उबाल है। घटना के बाद बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने दुमका को बंद कराया। लोगों की मांग है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत सुनवाई कराकर आरोपी को जल्द फांसी दी जाए।

शहर में धारा-144 लागू

गौरतलब है कि, अंकिता की मौत के बाद से दुमका में तनाव बढ़ गया है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने शहर में धारा-144 लागू कर दी है। सभी चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। शहर में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला है।

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन