देहरादून. अंकिता हत्याकांड मामले में रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ये मामला रोज़ नए मोड़ ले रहा है. वहीं, अब अंकिता के घरवाले उसका अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए हैं. इसी बीच अंकिता के शव को शमशान घाट ले जा रही पुलिस को भीड़ ने घेर लिया है. गुस्साई भीड़ ने […]
देहरादून. अंकिता हत्याकांड मामले में रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ये मामला रोज़ नए मोड़ ले रहा है. वहीं, अब अंकिता के घरवाले उसका अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए हैं. इसी बीच अंकिता के शव को शमशान घाट ले जा रही पुलिस को भीड़ ने घेर लिया है. गुस्साई भीड़ ने मोर्चरी बिल्डिंग का घेराव कर लिया है और विरोध कर रहे हैं.
अंकिता भंडारी के पिता ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि रिजॉर्ट को क्यों तोड़ा गया? परिजनों का कहना है कि रिजॉर्ट तोड़कर हत्याकांड का सबूत मिटाने की कोशिश की गई है।
गौरतलब है कि अंकिता का शव शनिवार को चिला नहर के पास से बरामद कर लिया गया। बता दें कि आरोपियों ने पीड़िता की हत्या कर चीला नहर में उसका शव फेंक दिया था। पिछले पांच दिनों से शव को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा था।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीएम धामी ने मृतका के परिजनों को ये भरोसा दिलाया है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड की अंकिता के साथ दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ दिखावट तक सीमित है, उन्होंने आगे लिखा- जरा सोचिए कि अंकिता के मां-बाप पर क्या गुजर रही होगी? उनका क्या हाल होगा, वहीं पुलिस इस मामले में सिर्फ खानापूर्ति कर रही है.