नई दिल्ली. बीते 1 फरवरी को पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में अंकित सक्सेना नाम के एक युवक की बीच सड़क पर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्या के आरोप में अब तक 3 को गिरफ्तार किया है. 3 आरोपियों में से 1 किशोर है. ऑनर किलिंग के इस मामले में अंकित एक दूसरे धर्म की लड़की शहजादी से प्यार करता था. लेकिन लड़की के घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए गुरुवार की देर शाम लड़की के घरवालों ने अंकित की चाकुओं से गला रेतकर हत्या कर दी. गवाहों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि हत्या से पहले 23 साल के अंकित ने उस लड़की के साथ किसी भी तरह के रिश्ते होने से इंकार किया था. बता दें कि अंकित सक्सेना एक फोटोग्राफर था. घटना के बाद से ख्याला क्षेत्र में तनाबना हुआ है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकित के माता पिता थाने में चलकर मामला सुलझाना चाहते थे लेकिन आरोपियों ने उनकी बात नहीं सुनी और अंकित की बड़ी ही बेदर्दी से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार हत्या में प्रयोग किया गया हथियार शहजादी के पिता का है जो कि पेशे से कसाई हैं. मामले में पुलिस ने हत्या के बाद शहजादी का भी बयान दर्ज किया था. जिसमें उसने पूरे साहस के साथ दावा किया कि वो अंकित से शादी करना चाहती थी लेकिन उसके घरवालों ने अंकित की हत्या कर दी. इसके अलावा लड़की ने अपने ही परिवार से अपनी जान को भी खतरा बताया है. गौरतलब है कि ऑनर किलिंग के कई मामले पहले भी सामने आते रहे हैं जहां प्रेमी जोड़ों के परिजनों ने अपनी इज्जत के नाम पर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
बिहार: सुगर मिल का बॉयलर फटा, पांच मजदूरों की मौत, दर्जनों घायल
कंदील बलोच हत्या केस में भाई समेत तीन पर आरोप तय
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…