चंडीगढ़: हरियाणा निवास में भाजपा विधायक दल की बैठक हो रही थी, इस दौरान अनिल विज भी मौजूद थे. हालांकि वह बैठक शुरू होने से पहले निकल गए. इस बात की वजह पूछे जाने पर अनिल विज टाल गए. अनिल विज ने कहा कि दिल्ली से जो लोग आए हैं वे बताएंगे. बैठक जारी के दौरान छोड़कर निकलने के बाद अनिल विज सीधे अपने अंबाला स्थित आवास पर पहुंच गए. चंडीगढ़ में शपथ समारोह में छह बार के विधायक अनिल विज शामिल नहीं हुए. अब इस बात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार में जिस तरह का बदलाव हुआ है उससे अनिल विज खुश नहीं हैं. साफ तौर पर उनकी नाराजगी नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनिल विज को मनाने की कोशिशें जारी हैं. बताया जा रहा है कि अनिल विज को मनाने के लिए करनाल से भाजपा सांसद संजय भाटिया को अंबाला कैंट भेजा गया है. संजय भाटिया को अनिल विज का करीबी माना जाता है. संजय भाटिया संगठन से जुड़े नेता हैं और उन्हें अनिल विज का विश्वासपात्र कहा जाता है।
आपको बता दें कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 41 विधायक और जननायक जनता पार्टी के 10 विधायक हैं. इस गठबंधन को सात में से छह निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है. आंकड़ों के मुताबिक भाजपा सरकार को फिलहाल किसी तरह की कोई खतरा नहीं दिख रहा है. वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास तीस विधायक हैं. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल को एक और हरियाणा लोकहित पार्टी के पास एक सीट है. वहीं हरियाणा में हुए इस घटनाक्रम के बाद जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली में अपने नेताओं की एक बैठक बुलाई. बताया जा रहा है कि जजपा के पांच विधायकों ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया. इसको लेकर संभावित टूट का संकेत माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
ऋषभ पंत की इस दिन से होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने किया खुलासा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…