Inkhabar logo
Google News
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था अनिल दुजाना, एनकाउंटर पर पुलिस का बयान

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था अनिल दुजाना, एनकाउंटर पर पुलिस का बयान

मेरठ: बीते दिन (4 मई) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बड़ा गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में मारा गया. अनिल दुजाना उत्तर प्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर रहा है जिसपर 60 से अधिक मामले दर्ज़ थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को यूपी पुलिस की STF टीम को इनपुट मिला था कि मेरठ के पास ही अनिल दुजाना एक और संगीन वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाला है. इस बात की जानकारी STF टीम के ADG ने दी है.

घेरने के बाद की तत्काल फायरिंग

यूपी पुलिस की STF टीम के ADG अमिताभ यश ने मीडिया को बताया कि गैंगस्टर अनिल दुजाना ने भारी मात्रा में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की थी. पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और उसके आस-पास के क्षेत्रों में इसकी वसूली थी। कल जब STF ने उसे घेरा तब उसने तत्काल फायरिंग कर दी। उसके पास से 4 हथियार और भारी मात्रा में कारतूस भी मिले, इससे प्रतीत होता है कि ये किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.

ऐसे मारा गया दुजाना

गुरुवार को मेरठ में यूपी पुलिस की STF टीम ने खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में मार गिराया है. इस दौरान पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ भी हुई जहां कुख्यात अपनी गाड़ी से भागने की कोशिश करता रहा. इसी दौरान उसकी गाड़ी खंभे से जा टकराई और यूपी एसटीएफ को देख कर उसने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसी के जवाब में STF की टीम ने फायरिंग की और बदमाश मौके पर ढेर हो गया.

गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कार टकराने के बाद बदमाश ने फायरिंग शुरू की. पुलिस ने कुल 18 जगहों को मार्क किया है जहां पर गोलियों के निशान हैं. इनमें से 10 से 12 गोलियां गैंगस्टर की जेब से मिली हैं और उसके पास से 50 से 60 कारतूस भी बरामद की गई है. इसके अलावा अनिल दुजाना के पास से पुलिस ने एक 9 mm पिस्टल, एक देसी तमंचा और एक अन्य पिस्टल भी बरामद की है.

दरअसल पुलिस को इनपुट था कि बागपत से मुजफ्फरनगर की ओर अनिल जाने वाला था. वह सफेद स्कॉर्पियो का इस्तेमाल करने वाला था जिसपर दिल्ली का नंबर चढ़ा हुआ था. इसमें सवार होकर मेरठ में भोले की झाल नहर के पैसा वह गांव के अंदर के रास्ते से निकलने की फ़िराक में था. लेकिन STF की टीम पहले से वहाँ जाल बिछाकर उसका इंतज़ार करने लगी. इसके बाद उसे ट्रैक कर पुलिस ने मार गिराया.

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन के वादे पर बढ़ा विवाद, BJP नेता ईश्वरप्पा ने जलाया कांग्रेस का घोषणा पत्र

कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन

Tags

Anil Dujana killedAnil Dujana was trying to execute a big incident-policeDujana&#39s encounter with STF in MeerutEncounter with DujanaGangster Anil Dujana killedhindi newsmeerutMeerut NewsNews in Hindiअनिल दुजाना को मार गिरायागैंगस्टर अनिल दुजाना ढेरदुजाना के साथ एनकाउंटरमेरठमेरठ न्यूजमेरठ में एसटीएफ के साथ दुजाना की मुठभेड़
विज्ञापन