मुंबई, जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, दरअसल, उन्हें सीने में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर और कंधे में दर्द बढ़ने की वजह से अस्पताल के ICU वॉर्ड में भर्ती किया गया है. एनसीपी नेता देशमुख पर वसूली समेत कई आरोप लगे हैं, इस मामले में सीबीआई और ईडी जांच कर ही रही है. अनिल देशमुख के खिलाफ अप्रैल 2021 में सीबीआई ने वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया था, फिलहाल देशमुख न्यायिक हिरासत में हैं.
अनिल देशमुख के सहयोगी ने उनके सेहत की जानकारी देते हुए कहा, ”72 वर्षीय देशमुख ‘हाई ब्लड प्रेशर और सीने में दर्द’ से पीड़ित थे और उन्हें 25 मई को ‘स्ट्रेस थैलियम हार्ट टेस्ट’ के लिए यहां के सरकारी केईएम अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया है.”
पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने नवंबर 2021 में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. इस महीने की शुरुआत में एक अदालत ने देशमुख की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने एक निजी अस्पताल में कंधे की सर्जरी करवाने की इजाज़त मांगी थी. हालांकि, अदालत ने कह दिया था कि वह शहर के सरकारी जेजे अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं.
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि एनसीपी के नेता अनिल देशमुख को गृह मंत्री का पद छोड़ना पड़ा था. सीबीआई ने बाद में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप में मामला भी दर्ज किया था. फिलहाल, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.
हरियाणा: ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की जेल, 50 लाख का जुर्माना, आय से अधिक मामले में सजा का ऐलान
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…