मुंबईः महाराष्ट्र के किसानों ने हाल ही में अपनी मांगों को लेकर नासिक से विधानसभा तक पैदल कूच किया था. किसानों के गुस्से और उनकी जायज मांगों को समझते हुए ही शायद महाराष्ट्र सरकार फौरन हरकत में आई और किसानों की अधिकांश मांगों को मानने पर हामी भर दी. अब महाराष्ट्र के एक और किसान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में किसान अपनी पीड़ा बताते-बताते खेत में लगी गोभी और टमाटर की फसल नष्ट कर रहा है.
महाराष्ट्र के जालना स्थित पोहेगांव के रहने वाले किसान का नाम प्रेम सिंह लखीराम चव्हाण है. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि फसल का बेहद कम दाम मिलने से आहत प्रेम सिंह अपने खेत में लगी गोभी और टमाटर की फसल को फावड़े से नष्ट कर रहे हैं. लखीराम कहते हैं, ‘उन्होंने अपने खेत में गोभी और टमाटर की खेती की थी. इसमें करीब उनके 40 हजार रुपये लगे थे. दोनों फसलों को मंडी में बेचने के बाद उन्हें महज 4 हजार रुपये मिले. एक वक्त के लिए मन किया कि मैं कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दूं.’
प्रेम सिंह कहते हैं कि महाराष्ट्र सरकार को किसानों की दुर्दशा का संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही फसल की पैदावार और किसानों की पारिश्रमिक पर एक तय रकम निश्चित करनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो देश के किसान यूं ही बेहाल रहेंगे और कोई भी किसानी नहीं करना चाहेगा. जिसके दुष्परिणाम हमें भविष्य में देखने को मिलेंगे. प्रेम सिंह का यह वीडियो अभी तक हजारों लोग शेयर कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. ट्विटर यूजर रवि चौहान कहते हैं कि अगर किसानों की यही दशा रही तो वह दिन दूर नहीं है जब देश में अनाज के भी लाले पड़ जाएंगे.
राहुल गांधी ने कर्नाटक दौरे पर किया बीजेपी पर हमला, कहा- सत्ता के लिए कुछ भी करेगी
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…