Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आंध्र प्रदेशः गुस्साई भीड़ ने नेल्लोर में थाने के अंदर घुसकर पुलिसकर्मियों को पीटा

आंध्र प्रदेशः गुस्साई भीड़ ने नेल्लोर में थाने के अंदर घुसकर पुलिसकर्मियों को पीटा

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में ग्रामीणों ने थाने में घुसकर एक सब-इंस्पेक्टर और तीन दरोगा के साथ मारपीट की. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उनके समुदाय के तीन लोगों के साथ पूछताछ के नाम पर बुरा बर्ताव किया और मारपीट की. घटना मोबाइल कैमरे में कैद होने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
nellore police station
  • August 2, 2018 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नेल्लोरः आंध्र प्रदेश के नेल्लोर ने दलित ग्रामीणों ने थाने में घुुसकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने एक केस के चलते तीन लोगों के साथ पूछताछ के नाम पर पिटाई की थी. जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने एक सब इंस्पेक्टर और तीन दारोगा को बुरी तरह पीट दिया. पुलिस ने बताया कि 150 से ज्यादा ग्रामीण जो कि एससी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं रापुरू पुलिस स्टेशन में घुस आए और पुलिसकर्मियों से मारपीट की. 

दरअसल एक केस के चलते पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें टॉर्चर किया और बुरा बर्ताव किया. थाने के अंदर पुलिस से हुई मारपीट मोबाइल कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने सब-इंस्पेक्टर  बी. लक्ष्मण को घसीटा और बुरी तरह पीट दिया. साथ ही ग्रामीणों ने तीन दारोगा के साथ भी मारपीट की.

मामला इतना बिगड़ गया कि पास के थानों से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया फिलहाल सिचुएशन अंडर कंट्रोल है. आपको बता दें मामला तब शुरू हुआ जब दलितों ने दलित नाम के शख्स से लिया लोन चुकाने से यह कहते हुए मना कर दिया कि वे असमर्थ हैं. जिसके बाद जोसेफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके चलते बीती शाम पुलिस तीन दलितों को पूछताछ के लिए थाने लाई थी. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पूछताछ के नाम पर उन्हें टॉर्चर किया गया और उनके साथ मारपीट की गई. डीएसपी की कहना है कि ग्रामीणों ने नशे की हालत में पुलिस पर हमला किया.

यह भी पढ़ें- गौरक्षा के नाम पर भीड़ की दरिंदगी, बिहार में 4 युवकों की बेरहमी से पिटाई

मध्य प्रदेशः राजी नहीं थे लड़की के मां-बाप, प्रेमी से की शादी तो जमकर पीटा, दंपति को पिलाया पेशाब

 

Tags

Advertisement