• होम
  • राज्य
  • UP Crime : प्रेम विवाह से नाराज़ भाइयों ने सरेआम बहन पर चलाई गोली, हुई मौत

UP Crime : प्रेम विवाह से नाराज़ भाइयों ने सरेआम बहन पर चलाई गोली, हुई मौत

UP Crime  उत्तरप्रदेश, UP Crime  यूपी के बदायूं में एक युवती के नाराज़ भाइयों ने उसे सरेराह गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. युवती ने लगभग 18 माह पहले प्रेम विवाह कर लिया था. भाइयों को अपनी बहन के प्रेम विवाह पर आपत्ति थी. पति के साथ बहन को देख भाइयों ने खोया […]

UP Crime :
inkhbar News
  • March 2, 2022 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Crime 

उत्तरप्रदेश, UP Crime  यूपी के बदायूं में एक युवती के नाराज़ भाइयों ने उसे सरेराह गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. युवती ने लगभग 18 माह पहले प्रेम विवाह कर लिया था. भाइयों को अपनी बहन के प्रेम विवाह पर आपत्ति थी.

पति के साथ बहन को देख भाइयों ने खोया आपा

जानकारी के अनुसार घटना उत्तरप्रदेश के बदायूं ज़िले से है. जहां मोअज्जम और मुजिम दो भाइयों ने सरेराह अपनी सगी बहन पर गोली चला दी. घटना अलापुर थाना क्षेत्र के गौरमई गांव में हुई. जहां युवती के भाइयों ने युवती को उसके पति फहीम के साथ देखा तो वह अपना आपा ही खो बैठे. ऐसा इसलिए क्योंकि 21 वर्षीय युवती ने लगभग 18 माह पहले अपने प्रेमी फहीम संग माता-पिता की मर्ज़ी के खिलाफ शादी कर ली थी. मृत युवती का परिवार इस विवाह से नाराज़ था.

दवा लेने पति के साथ गयी थी युवती

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने पति के साथ निवास गांव से बदायूं दवा लेने गयी थी. जिस दौरान उसके भाइयों ने उसपर गोली चला दी. युवती की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी