Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Angoorlata Deka Photos: असम से बीजेपी विधायक और अभिनेत्री अंगूरलता डेका की फोटो प्रोफाइल

Angoorlata Deka Photos: असम से बीजेपी विधायक और अभिनेत्री अंगूरलता डेका की फोटो प्रोफाइल

असम विधानसभा में बीजेपी विधायक अंगूरलता डेका राजनीति में आने से पहले मॉडलिंग, एक्टिंग और डायरेक्शन के क्षेत्र में भी हाथ आजमा चुकी हैं. वह कई बांग्ला और असमिया फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साल 2016 में उन्होंने असमिया फिल्म एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट आकाशदीप से शादी की. अगस्त 2017 में वह मां बनीं. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा में फीडिंग रूम (ऐसी जगह जहां मां अपने दुधमुंहे बच्‍चे को दूध पिला सके) की मांग की थी. नीचे देखें, बीजेपी विधायक अंगूरलता डेका की फोटो प्रोफाइल.

Advertisement
Angoorlata Deka
  • March 28, 2018 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः देश के उत्तर पूर्व राज्‍य असम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है और यहां पार्टी की सबसे कम उम्र की विधायक अंगूरलता डेका अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. राजनीति में आने से पहले अंगूरलता मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने कई बांग्ला और असमिया हिट फिल्में भी दी हैं. पिछले साल अंगूरलता एक और वजह से सुर्खियों में थीं. दरअसल वह पिछले साल अगस्त में मां बनी थीं. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा बिल्डिंग में फीडिंग रूम (ऐसी जगह जहां मां अपने दुधमुंहे बच्‍चे को दूध पिला सके) की मांग की थी.

अंगूरलता डेका का जन्म 31 जनवरी, 1986 को हुआ था. अंगूरलता ने अपनी शुरूआती पढ़ाई गुवाहाटी से ही की है. गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएट अंगूरलता अभिनेत्री होने के साथ ही एक नृत्यांगना और मॉडल भी रह चुकी हैं.

अंगूरलता थियेटर आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं. असमिया मोबाइल थियेटर में पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भूमिका ने उन्‍हें लोकप्रिय बना दिया था.

थियेटर और मॉडलिंग में सफलता पाने के बाद अंगूरलता ने असमिया और बांग्ला फिल्मों से भी खूब शोहरत बटोरी. उन्होंने कुछ फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है.

2016 में अंगूरलता असमिया फिल्म एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट आकाशदीप के साथ शादी के बंधन में बंधी. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया है.

साल 2016 में ही अंगूरलता ने राजनीति में कदम रखा और बीजेपी के टिकट पर असम विधानसभा चुनाव में बतद्रोवा से चुनाव लड़ा. अंगूरलता ने कांग्रेस के गौतम बोरा को हराया. वह पूर्व मंत्री रह चुके हैं.

अंगूरलता पिछले साल अगस्त में मां बनीं. उन्होंने विधानसभा में फीडिंग रूम बनाए जाने की मांग की. अंगूरलता चाहती हैं कि सरकार सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों में भी महिलाओं के लिए इस तरह के स्पेशल रूम की व्यवस्था करे.

बतद्रोवा से विधायक चुने जाने के बाद अंगूरलता अक्सर अपने क्षेत्र का दौरा कर जनसमस्याओं का निराकरण करती हैं. उनके क्षेत्र की जनता अपने विधायक के एक्टिव रहने से बेहद खुश है.

विधायक बनने के बाद अंगूरलता जैसी दिखने वाली एक युवती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं, जिन्हें अंगूरलता की तस्वीरें बताया जा रहा था.

दरअसल वह तस्वीरें गुजरात के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास की बेटी की सपना व्यास पटेल की थीं. सपना एक फिटनेस ट्रेनर हैं और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं.

अंगूरलता डेका को भारत की सबसे खूबसूरत विधायक भी कहा जाता है. फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा भी ट्विटर पर उनकी खूबसूरती की तारीफ कर चुके हैं.

असम रैली में गरजे अमित शाह, बोले- पूर्ण बहुमत से जीतेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव, पूर्वोत्तर से मिलेंगी 21 सीटें

Tags

Advertisement