पत्नी के मायके जाने से नाराज एक शख्स 60 फीट ऊंचे टॉवर से लगाया छलांग, गंभीर हालत में भर्ती

मध्यप्रदेश: खरगोन जिले के घोटिया में एक युवक 60 फीट ऊंचे हाईटेंशन टॉवर से अनियंत्रित होकर गिर गया। उस युवक को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है। पत्नी के मायके जाने से काफी दुखी था पिंटू मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के घोटिया में पत्नी के मायके जाने से नाराज एक शख्स 60 […]

Advertisement
पत्नी के मायके जाने से नाराज एक शख्स 60 फीट ऊंचे टॉवर से लगाया छलांग, गंभीर हालत में भर्ती

Deonandan Mandal

  • July 31, 2022 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मध्यप्रदेश: खरगोन जिले के घोटिया में एक युवक 60 फीट ऊंचे हाईटेंशन टॉवर से अनियंत्रित होकर गिर गया। उस युवक को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है।

पत्नी के मायके जाने से काफी दुखी था पिंटू

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के घोटिया में पत्नी के मायके जाने से नाराज एक शख्स 60 फीट ऊंचे टॉवर से नीचे गिर गया और गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक मामला खरगोन के ऊन थाना क्षेत्र के घोटिया का है। कहा जा रहा है कि पिंटू (22) पुत्र रामा, निवासी आंबापुरा पत्नी के मायके जाने से काफी दुखी था, जिस वजह से वह 60 फीट ऊंचे हाईटेंशन लाइन सांगवी टॉवर पर चढ़ गया। इसी वक्त उसका अचानक पैर फिसला और वह सीधे नीचे आ गिरा।

शराब के नशे में हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ा

पिंटू मजदूरी का काम करता है। उसकी मां गंगा ने कहा कि पिंटू की पत्नी रीना करीब 10 दिन पहले अपनी मायके नागलवाड़ी गई थी। चार दिन पहले ही पिंटू अपनी पत्नी को लाने गया था लेकिन वह नहीं आई। शनिवार को फिर पिंटू अपने ससुराल अपनी पत्नी को लाने गया था लेकिन उसकी पत्नी ने ससुराल आने से इंकार कर दिया। पत्नी उसके साथ वापस न आने की बात पर पिंटू को अपमानजनक लगी फिर वह शराब के नशे में घोटिया गांव के खेत में स्थित हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया।

पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को उतारने की कोशिश की

वहां के लोगों ने पिंटू से टॉवर से नीचे उतरने कहा लेकिन पिंटू बात नहीं माना। ग्रामीणों ने इस बात को लेकर पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर स्थित हाईटेंशन लाइन के टॉवर पहुंचकर युवक को उतारने की कोशिश की लेकिन वह बात नहीं माना और इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। पिंटू की बहन ललिता ने कहा कि पिंटू ने पारिवारिक विवाद के वजह से यह कदम उठाया है। पिंटू के सिर और हाथ पैर में काफी चोट आई है। फिलहाल जिला अस्पताल में पिंटू का इलाज जारी है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement