नई दिल्ली। बांग्लादेश में इस्कॉन धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर हिंदुओं ने बवाल काट दिया है। बांग्लादेश के हिंदू सड़क पर उतर आए हैं और यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर पुलिस से लेकर सेना तक उन पर अत्याचार कर रही है लेकिन वो पीछे नहीं हट रहे। इस्कॉन ने इस मामले में भारत सरकार को दखल देने की अपील की। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने इस्कॉन धर्मगुरु की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई। आइये जानते हैं बांग्लादेश ने मामले में क्या कहा है?
बता दें कि भारत ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर कहा कि बांग्लादेश में अपराधी खुले घूम रहे हैं जबकि हक मांगने वाले को जेल में डाला गया है। चटगांव में हिन्दू मंदिरों पर हमला किया जा रहा है। चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हम चिंतित हैं। अल्पसंख्यकों के घरों और दुकानों में आगजनी हो रही है। मंदिरों में लूटपाट किया जा रहा। बांग्लादेश हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। सभी को अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार मिले।
भारत की नाराजगी पर बांग्लादेश सरकार ने जवाब जारी किया कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को कुछ लोगों ने गलत तरीके से पेश किया है। इस तरह के बेबुनियाद बयान दोनों पड़ोसी देशों के बीच दोस्ती और आपसी समझ की भावना के उलट है। बांग्लादेश सरकार न्यायपालिका के कामों में दख़ल नहीं देती है। यहां की न्यायपालिका पूरी तरह से स्वतंत्र है। मामला यही अदालत में है तो फैसला भी अदालत करेगी।
सोनाक्षी सिन्हा बिल्कुल अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा की तरह हैं. वह अपनी भावनाएं व्यक्त करने…
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गांधीनगर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने…
अजान ख़त्म होने के बाद गौतम टेटवाल ने मंच से कलमा पढ़ा। ला इलाहा इलल्लाह…
राज्य में पीसीएस स्तर के 475 पदों पर निकली मुख्य परीक्षा के लिए 1295 अभ्यर्थियों…
पैन कार्ड की शुरुआत 1972 में हुई थी, और दशकों से करदाता पहचान के रूप…
पवन कल्याण ने कहा कि आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश…