भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट पर सवा लाख रुपए मिलेंगे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम का शिरकत बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. इस […]
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट पर सवा लाख रुपए मिलेंगे.
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में शिवराज को मांगपत्र सौंपा गया, जिसमें मानदेय बढ़ाने जैसे कई बातें शामिल थी.
मांगपत्र का जवाब देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, ‘आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिटायरमेंट के बाद 1 लाख 25 हजार रुपए और आंगनबाड़ी सहायिका को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे.’
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों को प्रणाम! अब आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को क्रमशः 13 हजार व 6500 मानदेय तथा रिटायरमेंट के बाद 1.25 लाख और 1 लाख एकमुश्त दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा होगा और आंगनबाड़ी सहायिका बहनों को पदोन्नति में आरक्षण अब 25% नहीं बल्कि 50% मिलेगा। शिवराज ने भोपाल के दशहरा मैदान में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में सहभागिता की।