Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आंध्र प्रदेश: रिजल्ट आने के बाद दो छात्रों ने की खुदकुशी, आए थे कम अंक

आंध्र प्रदेश: रिजल्ट आने के बाद दो छात्रों ने की खुदकुशी, आए थे कम अंक

अमरावती: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन के नतीजे घोषित होने के बाद दो छात्रों ने खुदकुशी कर ली. इस बात का खुलासा बीते शनिवार को पुलिस ने किया है. रेलवे पुलिस के मुताबिक बी तरुण नामक इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के छात्र ने बोर्ड परीक्षा में असफल होने की वजह से बीते बृहस्पतिवार को श्रीकाकुलम […]

Advertisement
B Tarun and Jagannatham Vani
  • April 30, 2023 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अमरावती: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन के नतीजे घोषित होने के बाद दो छात्रों ने खुदकुशी कर ली. इस बात का खुलासा बीते शनिवार को पुलिस ने किया है. रेलवे पुलिस के मुताबिक बी तरुण नामक इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के छात्र ने बोर्ड परीक्षा में असफल होने की वजह से बीते बृहस्पतिवार को श्रीकाकुलम जिले में टेककली के निकट एक चलती ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी।

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक वेंकट राव ने बीते शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जांच के दौरान पता चला कि यह निश्चित तौर पर आत्महत्या का मामला है. बोर्ड परीक्षा में उसे 28 अंक मिले थे और उसे कोई कुछ नहीं कहा, लेकिन कम अंक आने के कारण वह ये सोचकर काफी चिंतित था कि उसके दोस्त क्या सोचेंगे, इसलिए उसने खुदकुशी कर ली. संथाबोम्मली मंडल के दंडुगोपालपुरम गांव का रहने वाला बी तरुण अपनी दादी के साथ रहता था।

विजयवाड़ा के निकट पेनामालुरु में जगन्नाथम वाणी नाम के छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी मिली थी। पुलिस जगन्नाथम वाणी की मौत के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में पेनामलुरु सर्किल निरीक्षक किशोर ने बताया कि वाणी बीते शुक्रवार सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच श्री चैतन्य कॉलेज के छात्रावास में फंदे से लटकी मिली। उन्होंने ये भी बताया कि गुंटूर जिले के फिरंगीपुरम की रहने वाली जगन्नाथम वाणी ने इंटरमीडिएट का प्रथम वर्ष पूरा किया था। इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि जगन्नाथम वाणी आत्महत्या कर ली. जबकि पेरेंट्स इसे उत्पीड़न का मामला मान रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement