आंध्र प्रदेश: आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या

अमरावती: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, वहीं एक सदस्य हॉस्पीटल में भर्ती है. इस बात की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है। पुलिस ने क्या कहा? इस संबंध में पुलिस ने बताया कि यह घटना विशाखापट्टनम […]

Advertisement
आंध्र प्रदेश: आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या

Deonandan Mandal

  • December 29, 2023 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

अमरावती: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, वहीं एक सदस्य हॉस्पीटल में भर्ती है. इस बात की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है।

पुलिस ने क्या कहा?

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि यह घटना विशाखापट्टनम के अनाकापल्ले जिले की है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 40 वर्षीय शिव रामकृष्ण, उनकी 38 वर्षीय पत्नी माधवी और दो बेटियों के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उनकी तीसरी बेटी हॉस्पीटल में भर्ती है. पुलिस को शक़ है कि आर्थिक तंगी की वजह से परिवार ने यह कदम उठाया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गुंटूर जिले के तेनाली शहर का रहने वाला रामकृष्ण था और वह पेशे से सुनार था।

बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले वह काम के सिलसिले में अनाकापल्ले शहर आया था और अपने परिवार के साथ इसी शहर के एक फ्लैट में रहने लगा। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार ने संभवत 28 दिसंबर की रात किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया होगा, जिसके बाद उनमें से 4 सदस्य मृत मिले. उसने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement