CM Chandrababu Naidu met Rahul Gandhi Sharad Pawar Farooq Abdullah: लोकसभा चुनाव 2019 की सुगबुगाहट तेज हो गई है. गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की. उनके बीच अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर महागठबंधन और नरेंद्र मोदी की बीजेपी को घेरने पर चर्चा हुई.
नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला से दिल्ली में मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो चंद्रबाबू नायडू की सभी बड़े नेताओं से मुलाकात का मकसद लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन और बीजेपी को घेरने की रणनीति पर चर्चा करना था. चंद्रबाबू नायडू ने सभी नेताओं से मुलाकात के बाद ‘लोकतंत्र बचाओ’ का नारा दिया.
आंध्र प्रदेश के मुखिया चंद्रबाबू नायडू इसी साल एनडीए से अलग हुए हैं. दरअसल उनके एनडीए से अलग होने की वजह केंद्र सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिया जाना रहा. टीडीपी सांसदों के लगातार प्रदर्शन की वजह से संसद के बजट और मानसून सत्र तक प्रभावित हुए. सूबे में उनका विरोधी दल यानी जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के समर्थन में टीडीपी से कंधे से कंधा मिलाते नजर आई. आज की इस मुलाकात के बाद चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर अगले साल होने जा रहे आम चुनाव में महागठबंधन की संभावनाओं में जान फूंक दी है.
राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के सीएम से मुलाकात के बाद ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘श्री चंद्रबाबू नायडू के साथ मुलाकात बहुत अच्छी रही. अन्य चीजों के अलावा हमने विपक्षी एकता के मुद्दे पर चर्चा की. मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी उनके साथ संवाद जारी रहेगा और हम आगामी राज्य और लोकसभा चुनाव में एक साथ मिलकर लड़ेंगे.’ शरद पवार ने चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बारे में कहा कि CBI, RBI और ED के हालात देखिए. यह सभी अपना सम्मान खो रहे हैं. इस समय हमें ‘लोकतंत्र को बचाओ-देश को बचाओ’ नारे की जरूरत है. गौरतलब है कि इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने 27 अक्टूबर को दिल्ली में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती और पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता यशवंत सिन्हा से भी मुलाकात की थी.
I had a good meeting today with Shri Chandrababu Naidu. Amongst other things, we discussed the issue of opposition unity. I look forward to carrying forward our dialogue and to working together in the upcoming state & general elections. pic.twitter.com/wNowJhP4sm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 1, 2018
Live from the press conference New Delhi https://t.co/dXXuCRaT57
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) November 1, 2018
Met with @PawarSpeaks ji and Farooq Abdullah ji in New Delhi today. pic.twitter.com/2s9j1CnCpM
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) November 1, 2018