बेंगलुरु. लोकसभा 2019 चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस कड़ी में ताजा नाम है नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का. उन्होंने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ब्राह्मण होने पर ही सवाल खड़ा कर दिया. कर्नाटक में एक जनसभा के दौरान हेगड़े ने कहा, राहुल गांधी इस देश को नहीं जानते. उनके धर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
केन्द्र सरकार में कौशल विकास मंत्री अनंत हेगड़े ने आगे यह भी कहा कि देखिए वे (राहुल गांधी) किस तरह झूठ बोलते हैं. ईसाई मां और मुस्लिम पिता का बेटा ब्राह्मण हो सकता है. यह कैसे मुमकिन है. हम ऐसे मामले समझते हैं लेकिन उस आदमी का दिमाग एकदम खाली है. वह कुछ नहीं समझते.
हेगड़े की जुबान यहीं नहीं रुकी. उन्होंने आगे कहा, दुनिया की किसी लैब में आपको ऐसा हायब्रिड नमूना देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन भारत में कांग्रेस की लेबोरेटरी में ऐसा नमूना जरूर मिल जाएगा, जहां बाप और बेटा अलग-अलग तरीके के हैं. आप झूठ बोलते हैं तो ऐसा बोलें ताकि लोगों को यकीन हो सके. उनके लिए यह सिर्फ दो या तीन महीने की बात है. सामूहिक आत्महत्या की खबरें आएंगी. 2-3 महीने बाद सब बिलों में घुस जाएंगे और राहुल गांधी कोलंबिया चले जाएंगे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने दो दिन पहले हेगड़े को मंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिया था. राहुल का यह बयान हेगड़े की उस टिप्पणी के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कोई हिंदू लड़की को हाथ लगाता है तो उसके हाथ बचने नहीं चाहिए.
देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, एक हैं सेफ हैं, मोदी…
नसीम सोलंकी को 69,666 मत मिले हैं जबकि सुरेश अवस्थी को 61,037 वोट हासिल हुए।…
पुनीत ने हाल ही में एक पॉडकास्ट किया था, जिसे यूट्यूब चैनल पर शेयर किया…
नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में…
महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जनता ने महाविकास अघाड़ी…
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई…