Inkhabar logo
Google News
Anand Mohan की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, पीड़ित परिवार ने की दोबारा जेल भेजने की मांग

Anand Mohan की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, पीड़ित परिवार ने की दोबारा जेल भेजने की मांग

पटना। पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई हो चुकी है, लेकिन अभी भी इसकी मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल मृतक के कृष्णैया के परिवार वालों की तरफ से इसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। दरअसल जी कृष्णैया की पत्नी ने इसको दोबारा जेल भेजने की मांग की है।

कृष्णैया की पत्नी ने दाखिल की याचिका

बता दें कि आनंद मोहन का केस अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनके जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। बिहार के पूर्व सांसद पर गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की ह्तया का आरोप लगा है। अब कृष्णैया की पत्नी ने इनके रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

आनंद मोहन की रिहाई से गर्माया माहौल

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा हो गए हैं। जिलाधिकारी जी कृष्णैया हत्या मामले में उन्हें उम्रकैद की सजा हुई थी, लेकिन जेल मैनुअल में बदलाव होने के बाद राज्य सरकार की ओर से उन्हें रिहा कर दिया गया। इस रिहाई को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी भेदभाव के आरोप लग रहे हैं।

Tags

Anand Mohananand mohan releaseanand mohan releasedbihar newsDM G Krishnaiah wifeG Krishnaiah wife Uma KrishnaiahUma Krishnaiah files petition in supreme court
विज्ञापन