पटना: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मेहता सिंह की रिहाई से जुड़ी सभी औपचारिकता शुरू हो गई है. उनकी रिहाई का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है जहां वह सहरसा पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद आनंद मोहन सहरसा के एक होटल में ठहरे. बुधवार को आनंद मोहन इस होटल से निकलकर पहले […]
पटना: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मेहता सिंह की रिहाई से जुड़ी सभी औपचारिकता शुरू हो गई है. उनकी रिहाई का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है जहां वह सहरसा पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद आनंद मोहन सहरसा के एक होटल में ठहरे. बुधवार को आनंद मोहन इस होटल से निकलकर पहले अपने आवास पहुचें और वहां से अपने समर्थकों से मुलाकात की.
#WATCH | Former Bihar MP and murder convict Anand Mohan Singh reaches Saharsa jail to surrender himself after 15 days of parole.
Bihar govt recently amended the prison rules allowing the release of 27 convicts including him pic.twitter.com/rgzql26y7a
— ANI (@ANI) April 26, 2023
इसके बाद आनंद मोहन अपने वकील से भी मिलें और खुद को सरेंडर करने जेल पहुंच गए. मीडिया के सवालों पर आनंद मोहन ने इस दौरान हाथ जोड़ लिए और हर सवाल पर कहा कि आपके सवालों को मेरा प्रणाम। जो भी बात करेंगे कल करेंगे. बता दें, बेटे की शादी के लिए पूर्व सांसद आनंद मोहन पहले से ही 15 दिनों की पैरोल पर चल रहे थे. आज यानी 25 अप्रैल को उनकी पैरोल ख़त्म हो गई है. इसके बाद वह खुद पैरोल सरेंडर करने सहरसा पहुंचे हैं जिसके बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हालांकि उन्हें इससे पहले एक रात जेल में बितानी पड़ेगी.
आनंद मोहन की रिहाई पर पूर्व IAS अधिकारी जी. कृष्णय्या की पत्नी उमा देवी ने मीडिया से बातचीत की. उमा देवी ने आनंद मोहन की रिहाई पर नाराज़गी जताई है और कहा- हमारे साथ अन्याय हुआ है। उसको पहले मौत की सज़ा थी जिसे उम्रकैद में बदल दी गई। हमें बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। बिहार में सब जातीय राजनीति है। वह राजपूत है और उसके बाहर आने से उसको राजपूत वोट मिलेगा। आगे उन्होंने सवाल किया कि एक अपराधी को बाहर लाने की क्या जरूरत है?
पत्रकारों से बातचीत करते हुए आनंद मोहन सिंह ने उनकी रिहाई के विरोध में उठ रहे सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अब वह किस पार्टी से जुड़ेंगे इस बात का फैसला उनके बेटे की शादी के बाद लिया जाएगा. साथ ही संघर्ष के साथियों के साथ मिलकर वह इस विषय पर विचार विमर्श करेंगे इसके बाद ही वह किसी भी तरह का फैसला लेंगे. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या रिहाई के बाद उनका वही अंदाज़ देखने को मिलेगा तो उन्होंने कहा कि नेचर और सिग्नेचर तो अंतिम में ही बदलता है।
बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की