पटना, महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक संदिग्ध नाव मिली है, इस नाव से AK47 जैसे हथियार भी बरामद हुए हैं. संदिग्ध नाव मिलने के बाद पूरे रायगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र ATS चीफ विनीत अग्रवाल मौके के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं पुलिस टीम इस संदिग्ध नाव की जांच […]
पटना, महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक संदिग्ध नाव मिली है, इस नाव से AK47 जैसे हथियार भी बरामद हुए हैं. संदिग्ध नाव मिलने के बाद पूरे रायगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र ATS चीफ विनीत अग्रवाल मौके के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं पुलिस टीम इस संदिग्ध नाव की जांच कर रही है. हरिहरेश्वर बीच से मिली संदिग्ध नाव से 3 एके 47 के साथ कई मैगजीन बरामद हुई हैं, इस नाव में जो सामान मिला है उसमें नेपच्यून मैरीटाइम का स्टीकर भी लगा हुआ है, इसपर लिखा है Neptune Maritime Security.
दरअसल, नेप्च्यून मैरीटाइम सिक्योरिटी लिमिटेड एक कंपनी है जो शिपिंग, तेल और गैस उद्योगों को सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है. ये सशस्त्र सुरक्षा दल और समुद्री सुरक्षा परामर्श सेवाएं प्रदान करती हैं, इस नेपच्यून मैरीटाइम सिक्योरिटी के ग्राहक दुनिया भर में हैं. कंपनी ने अपने बारे में लिखा है कि हम विश्वसनीय, लचीले और उच्च गुणवत्ता वाले समुद्री समाधान प्रदान करने की कोशिश करते हैं जो हमारे ग्राहकों को यथासंभव अच्छा और कुशल संचालन करने की अनुमति देगा, Neptune Maritime Security एक लीडिंग शिपिंग एजेंसी कंपनी है.
रायगढ़ के एसपी अशोक धुधे ने हरिहरेश्वर तट पर संदिग्ध नाव में AK 47 पाए जाने की पुष्टि की है. हालांकि, उन्होंने अभी तक और कोई जानकारी नहीं दी है, उन्होंने कहा है कि फिलहाल जांच की जा रही है और विस्तृत जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो नाव ऑस्ट्रेलियन बताई जा रही है. इस नाव पर कुछ लोग सवार थे. हालांकि, इन लोगों ने कोस्ट गार्ड को हरिहरेश्वर तट पर आने की भी सूचना नहीं दी थी.
समुद्री इलाके में आतंकियों के आने की संभावना हमेशा बनी रहती हैं, इससे पहले 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमला हुआ था, उस समउ भी लश्कर के 10 आतंकी समुद्र के रास्ते ही पाकिस्तान से भारत ही आए थे. उस वक्त समुद्र तट पर नाव छोड़ने के बाद आतंकियों ने अलग अलग जगहों पर फायरिंग शुरू कर दी थी. आतंकियों ने दो होटलों, एक अस्पताल और रेलवे स्टेशनों को अपना निशाना बताया, इस हमले में तकरीबन 160 लोगों की मौत हुई थी.
जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता