Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सत्य निकेतन में इमारत गिरने से दो लोगों की मौत

सत्य निकेतन में इमारत गिरने से दो लोगों की मौत

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में तीन मंजिला इमारत गिरने की खबर सामने आ रही है. दिल्ली के सत्य निकेतन भवन के पास एक इमारत उस समय गिर गई जब मरम्मत का काम चल रहा था. यह इमारत तीन मंजिला बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जब यह बिल्डिंग गिरी उस वक्त पांच […]

Advertisement
Satya Niketan Building Collapse
  • April 25, 2022 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में तीन मंजिला इमारत गिरने की खबर सामने आ रही है. दिल्ली के सत्य निकेतन भवन के पास एक इमारत उस समय गिर गई जब मरम्मत का काम चल रहा था. यह इमारत तीन मंजिला बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जब यह बिल्डिंग गिरी उस वक्त पांच मजदूर मौके पर काम कर रहे थे. सत्य निकेतन में इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बचाव कर्मियों द्वारा 6 लोगों को मलबे से सकुशल बाहर निकाल लिया गया था, जिसमें से दो की मौत हो गई है और बाकि चार का इलाज जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 1 खुद बाहर आ गया था और उसने ही अन्य लोगों की अंदर फंसे होने की जानकारी दी.

मौके पर पहुंचा दमकल विभाग

दमकल विभाग ने बताया कि जो इमारत ढह गई है वह तीन मंजिला है और इसके मरम्मत का काम चल रहा था. बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी हैं.दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि दमकल की 6 गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं. उन्हें इस घटना की जानकारी दोपहर करीब 1.30 बजे मिली, जिसमें बताया गया कि पांच मजदूर मलबे में दबे हुए हैं.

फिलहाल मौके पर बुलडोजर से मलबा हटाने का काम चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय इस घर के मरम्मत का काम चल रहा था, उस समय मजदूर कार्य में लगे हुए थे, जिसे देखते ही यह तीन मंजिला इमारत मलबे में तब्दील हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को फोन किया गया, फिलहाल बचाव कार्य अभी भी जारी है.

 

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला

IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन

Advertisement