उत्तर प्रदेश : नोएडा में जल्द ही एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है। 28 मार्च, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की मंजूरी दी। नोएडा के सेक्टर 150 में इस स्टेडियम का बनना तय हुआ है।
बता दें कि नोएडा में बनने वाला ये स्टेडियम उत्तर प्रदेश का चौथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होने वाला है। कानपुर और लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम हैं इसके अलावा वाराणसी में भी एक बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य अधिकारी अंकित चटर्जी ने इस बात की जानकारी दी है कि उन्ही की समिति ने नोएडा के स्टेडियम के निर्माण हेतु अनुमति दी।
बताया जा रहा है की इस स्टेडियम में कम से कम 40000 लोगों के बैठने की जगह होगी। और तो और इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के साथ-साथ आईपीएल के मैच खेले जाने की बात हो रही है। यह स्टेडियम नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के नज़दीक बनने वाला है।
यूपीसीए के अनुसार ये स्टेडियम आने वाले 3 सालों में बनकर तैयार हो जायेगा इसके अलावा उन्होंने एक और जानकारी दी कि इस स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार सारीं सुविधाएं मिलेंगी। स्टेडियम को बनाने के लिए जमीन भी अभिग्रहित कर ली गई है, इसके अलावा अगर गाजियाबाद में जमीन मिले वहां भी एक ऐसा ही स्टेडियम बनाने की प्लानिंग शुरू हो जायेगी।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम नामक स्टेडियम पहले से ही बना हुआ है जिसे 2016 आईसीसी ने आधिकारिक मान्यता दी। जिसके बाद से यहां अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेला जा सकता है। हालांकि यहां 2016 में दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले का आयोजन भी किया गया था लेकिन कुछ कारणवश इसे अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया।
Virat Kohli: पूर्व पाक खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- ” कोहली फिटनेस के मामले में बाबर से कहीं बेहतर “
IPL 2023: 40 साल की उम्र में आईपीएल खेलेगा ये खिलाड़ी, इस टीम ने खेला दांव
राजस्थान के करौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान चली…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो में देश की पहली बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना की…
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो रात करीब 9:15 बजे का बताया जा रहा है, जो…
जयपुर जिले के कोटपूतली क्षेत्र में साढ़े तीन साल की बच्ची 700 फीट गहरे बोरवेल…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता और प्रभावशाली…
हमे सर्दियों में भरपूर मात्रा में पानी और लिक्विड पीना चाहिए जिससे हमारी त्वचा कोमल,…