लखनऊ. यह किसी भी पिता के लिए फक्र की बात होगी जब वह अपने ही महकमे में अधिकरी बने अपने बेटे को सेल्यूट करे. दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब एक पुलिस कॉन्सटेबल पिता ने अपने लखनऊ नोर्थ एसपी का चार्ज लेने पहुंचे अपने बेटे को सेल्यूट किया. ये कोई फिल्मी नहीं बल्कि असली कहानी है आईपीएस ऑफिसर अनूप कुमार सिंह की जिनके पिता जनार्दन पुलिस में कॉन्सटेबल पर पर नियुक्त हैं.
आईपीएस अनूप कुमार सिंह ने पहली मीटिंग शुरू करने से पहले अपने पिता के पांव छूकर उनके आशिर्वाद लिया. और कुछ ही समय बाद जनार्दन ऑफिस में अपने बेटे और एसपी नोर्थ से आदेश सुनने का इंतजार कर रहे थे. अनूप के पिता जनार्दन इस बारे में कहते हैं कि अपने बेटे को अपना सीनियर पाकर गर्व महसूस होता है. जनार्दन ने आगे कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है. अपने बेटे के जूनियर के तौर पर काम कर अच्छा महसूस हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर आईपीएस अनूप कुमार सिंह इस मामले में कहते हैं कि वे जो भी हैं अपने पिता की वजह से हैं. उनके अपने पिता के साथ करीबी संबंध हैं लेकिन उनका बाप-बेटे का रिश्ता का उनके कार्य पर कुछ भी असर नहीं पड़ेगा. अनूप कुमार सिंह ने आगे कहा कि हर किसी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी होती है. मैं और पिता जी अपनी पोस्ट के अनुसार, एक दूसरे के साथ काम करेंगे.
बता दें कि आईपीएस एसोसिएशन ने भी ट्वीट कर अनूप कुमार सिंह और उनके पिता को बधाई देते हुए कहा है कि हम उस गर्वित पिता को सेल्यूट करते हैं जिनका बेटे अनूप कुमार सिंह ने लखनऊ नोर्थ एसपी का चार्ज संभाला है.
जिम में कुछ यूं आराम फरमाते नजर आए UP पुलिस के सुपर कॉप नवनीत सिकेरा, कहा- आराम भी जरूरी है
वीरप्पन को मौत की नींद सुलाने वाले IPS विजय कुमार ने प्रतिज्ञा पूरी होने पर मुंडवाए थे बाल
जब DCP पिता ने SP बेटी को किया सैल्यूट, देखते रह गए लोग
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…