लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान इमरजेंसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल सीएम योगी सेव कल्चर सेव इंडिया के एक कार्यक्रम में शामिल हुए.
सीएम योगी ने सेव कल्चर सेव इंडिया कार्यक्रम में कहा कि, ‘सांस्कृतिक तौर पर जिन लोगों अवार्ड मिला है, उनको मेरी तरफ से शुभकामनाएं, आज से 48 साल पहले इमरजेंसी लगा कर लोकतंत्र की गला घोंटने की कोशिश की गई, अगर वो लोग कामयाब हो जाते तो आज हम लोग ऐसे कार्यक्रम नहीं कर पाते.’
आज इंदिरा सरकार में लगाई गई इमरजेंसी को पूरे 48 साल बीत गए हैं. ये दिन भारतीय इतिहास में काले दिनों की तरह देखा जाता है जब 19 महीनों के लिए भारत पूरी तरह से बंद हो गया था. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ऐसे कई बड़े फैसले लिए जिस वजह से इस दिन को भारतीय इतिहास में एक काले धब्बे की तरह देखा जाता है. इसी काले दिन को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है.
ट्वीट कर पीएम मोदी ने लिखा, मैं उन सभी साहसी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और हमारी लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए काम किया। इमर्जेंसी का काला दिन हमारे इतिहास में एक अविस्मरणीय अवधि है, जो हमारे संविधान द्वारा मनाए गए मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है. बता दें, इस दौरान पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में #DarkDaysOfEmergency हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…