अलीगढ : एक बार फिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) अपने विवाद की वजह से गरमा गई है. जहां एएमयू में कश्मीरी छात्र की पिटाई का मामला सामने आया था. कश्मीरी छात्र की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे गैर कश्मीरी छात्रों की भीड़ आपस में मारपीट कर रही है. इतना ही नहीं वीडियो में एक छात्र तमंचा लोड करते हुए भी दिख रहा है. कश्मीरी छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी के गेट पर जाम लगाकर किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान छात्रों के बीच यह झड़प हुई.
एसएसपी अलीगढ़ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस को अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. यूनिवर्सिटी ने इसे आंतरिक मामला करार दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की कार्रवाई कर रही है. ख़बरों की मानें तो एक कश्मीरी छात्र ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से उसके साथ मारपीट की शिकायत भी की है.
कश्मीरी छात्रों ने बताया कि ये पूरा विवाद 24-25 दिसंबर को शुरू हुआ. जब छात्र अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एम. एम. हॉल में टेनिस खेल रहे थे. कश्मीरी छात्रों ने बताया है कि वो इस दौरान पढ़ाई कर रहे थे और टेनिस खेलने वाले छात्र इसी बीच शोरगुल कर रहे थे. शोर से उन्हें परेशान होने लगी तो इस पर उन्हें मना किया गया. इसी बीच टेनिस खेलने वाले छात्रों ने मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं कश्मीरी छात्रों का आरोप है कि उन्हें तमंचे के बल पर धमकाने का प्रयास भी किया. इस मामले की शिकायत एएमयू प्रशासन से की गई, लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद देर रात को सैंटनरी गेट बंद करके धरना प्रदर्शन शुरू हुआ.
कश्मीरी छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों समेत यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है. साथ ही उन्हें टेररिस्ट कहने का भी इलज़ाम है. कश्मीरी छात्रों का कहना है कि उनके ऊपर कट्टे-तमंचे से हमला किया जाता है. छात्र बताते हैं कि पक्षपातपूर्ण व्यवहार को लेकर उन्होंने कई बार यूनिवर्सिटी के प्रशासन से शिकायत की जिसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी कड़ी में सोमवार को कश्मीरी छात्र जिला मुख्यालय पहुंच गए. यहां एडीएम सिटी मीनू राणा से शिकायत की गई.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…