नर्इ दिल्ली/ उत्तर प्रदेश के अमरोहा का बहुचर्चित बावनखेड़ी कांड में पहली बार आजाद भारत में किसी महिला को फांसी होने जा रही है . मथुरा में स्थित महिला फांसीघर मे अमरोहा की शबनम को फांसी पर लटकाया जाना है . लेकिन शबनम के 12 साल के बेटे मुहम्मद ताज ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपनी मां की फांसी की सजा माफ करने की मांग की है . खैर बता दे कि 14 अप्रैल 2008 को अंधे प्रेम में आकर शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने परिवार के सात परिजनों की हत्या की थी . उस वक्त वह दो महीने की गर्भवती भी थी .
शबनम के बेटे मुहम्मद ताज का जन्म जेल में ही हुआ था . उस वक्त मुहम्मद ताज को शबनम के दोस्त उस्मान सैफी ने गोद ले लिया था . आज ताज 12 साल का है . हालांकि कोई भी बच्चा अपनी मां को फांसी लगने की बात सुनेगा तो कुछ भी कर के बचाने के कोशिश जरूर करेगा . तो वहीं ताज को अपनी मां के गुनाहों का अहसास हो गया है . इसलिए ताज ने राष्ट्रपति से मां शबनम को माफ करने की गुहार लगाई है .
Exclusive Coloumn On Ram Mandir: पूरे विश्व में लग सकता है जयकारा श्री राम का
बेटे मुहम्मद ताज को दंपती 15 दिन पहले उसे शबनम से मिलवाने रामपुर जेल ले गया था . वह मां बेटे का मिलन हुआ और शबनम बेटे से मिलकर 40 मिनट तक रोती रही . शबनम ने अपने बेटे को कहा कि ताज तुम पढ़ -लिखकर अच्छा इंसान बनना और छोटे मम्मी पापा का नाम रोशन करना . दंपती के मुताबिक शबनम को अपनी मौत का आभास हो गया था .
शबनम के चाचा -चाची ने जल्द ही फांसी देने की मांग भी की है . शबनम और उसके प्रेमी सलीम की दया याचिका भी राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है . इस फैसले पर शबनम के चाचा-चाची और पड़ोसी बेहद खुश हुए . चाची का कहना है कि उस वक्त अगर हम भी घर पर होते तो हमे भी ये मार डालती . हम तो आधी रात घटना के बाद घर पहुंचे थे . हमें तो खून का बदला खून से ही चाहिए . इसे फांसी जल्द से जल्द दी जाए .
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…