Amritsar Train Accident: अमृतसर में रावण दहन के वक्त हुए हादसे में 61 लोगों की मौत के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना इजरायल दौरा कैंसिल कर दिया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
अमृतसर. अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास रावण दहन के वक्त हुए रेल हादसे के कारण पंजाब में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. राज्य में स्कूल, कॉलेज सभी आज बंद रहेंगे. इस बीच अमृतसर से मनवाला के बीच चलने वाली 8 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, 5 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है और 10 ट्रेनें कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई हैं. इसके अलावा 5 ट्रेनें ही आज चलेंगी. अमृतसर हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपना इजरायल दौरा रद्द कर आज अमृतसर जाएंगे. राज्य भर में शोक की लहर है. शुक्रवार रात उन्होंने संकट प्रबंधन टीम का गठन कर उसे घटना स्थल की तरफ रवाना कर दिया था. पंजाब सरकार ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
It was a sad and an unfortunate incident. It is necessary to understand that it was an accident. There has been negligence but it was never intentional or motivated: Punjab Minister Navjot Singh Sidhu at Civil Hospital on #AmritsarTrainAccident pic.twitter.com/qIvQkWF1m5
— ANI (@ANI) October 20, 2018
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बेंगलुरू से लौटते ही शनिवार सुबह अमृतसर के गुरू नानकदेव अस्पताल पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने घायलों से मुलाकात की. यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह समझना जरूरी है कि यह एक दुर्घटना है. यह घटना लापरवाही की वजह से हुई है. सिद्धू ने इस दुर्घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया. हालाकि, उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर की गई घटना नहीं है.
It was a sad and an unfortunate incident. It is necessary to understand that it was an accident. There has been negligence but it was never intentional or motivated: Punjab Minister Navjot Singh Sidhu at Civil Hospital on #AmritsarTrainAccident pic.twitter.com/qIvQkWF1m5
— ANI (@ANI) October 20, 2018