Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Amritsar Train Accident: रावण दहन के वक्त पटरी पर खड़े सेल्फी ले रहे थे लोग, 6 सेकेंड में गुजरी मौत वाली ट्रेन का वीडियो

Amritsar Train Accident: रावण दहन के वक्त पटरी पर खड़े सेल्फी ले रहे थे लोग, 6 सेकेंड में गुजरी मौत वाली ट्रेन का वीडियो

Amritsar Train Accident: पंजाब के अमृतसर में रावण दहन देखने गए लोगों को पल भर में ट्रेन ने कुचल दिया. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त किसी को अहसास नहीं रहा कि यहां से तेज गति से ट्रेन गुजरने वाली है. पल भर में हादसा हो गया.

Advertisement
Amritsar train accident video
  • October 20, 2018 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अमृतसर. पंजाब के अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास रावण दहन के वक्त हुआ रेल हादसा इतना जबरदस्त था कि करीब आधा किमी तक लाशें ही लाशें बिखर गईं. इस हादसे में 61 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 72 लोगों के जख्मी होने की खबर है. हादसा इतनी जल्दी में हुआ कि लोग समझ भी नहीं पाए कि ट्रेन वहां से गुजरने वाली है. जिस वक्त डीएमयू (ट्रेन नंबर 74943) वहां से गुजरने वाली थी लोग सेल्फी ले रहे थे, वीडियो बना रहे थे और जश्न मना रहे थे.

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सिर्फ पांच या छह सेकेंड के लिए ट्रेन गुजरती नजर आती है. इसके बाद यहां जश्न का माहौल गमी में बदल जाता है. ट्रेन गुजरते वक्त पता भी नहीं चलता कि यहां लोगों की लाशें बिखरी नजर आएंगी. इसके बाद के मंजर के फोटो सामने आए हैं जो ह्रदयविदारक हैं. करीब 500 मीटर के दायरे में बिखरी लाशें देखकर कोई भी हिल जाएगा. हालांकि, यहां वीडियो बना रहे लोगों की संवेदनशीलता पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन हादसा इतने कम समय में हो गया कि लोग समझ ही नहीं पाए होंगे कि इतना भयंकर मंजर उनके कैमरों में कैद हो जाएगा.

इस मामले को लेकर कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे मेला आयोजन की मुख्य अतिथि थीं और निर्धारित समय से एक घंटे की देरी पर पहुंचीं. रावण दहन 5.30 बजे किया जाना था लेकिन उनकी वजह से देरी हुई. जिस वक्त रावण दहन हुआ उस वक्त ही ट्रेनों के आने का टाइम था. इसके अलावा कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने इस आयोजन के लिए लिखित में परमीशन भी नहीं ली थी.

Amritsar Train Accident: ट्रेन हादसे में मरे बेटे की लाश देख मां बोली- राहत तो आ गई पर मेरा लाल कभी नहीं आ पाएगा

Amritsar Train Accident: अमृतसर ट्रेन हादसे से पहले पोस्टर में हो गया था ये बड़ा अपशकुन

Tags

Advertisement