अमृतसर: समय से पहले उड़ा स्कूट एयरलाइंस का विमान, एयरपोर्ट पर हंगामा

अमृतसर : बुधवार (18 जनवरी) अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्कूट एयरलाइन के एक विमान ने अपने पूर्व निर्धारित समय से पहले ही उड़ान भर ली. पूर्व निर्धारित समय से पांच घंटे पहले विमान के रवाना होने से हड़कंप मच गया. ऐसे में कुल 35 यात्री एयरपोर्ट पर पीछे ही छूट गए. […]

Advertisement
अमृतसर: समय से पहले उड़ा स्कूट एयरलाइंस का विमान, एयरपोर्ट पर हंगामा

Riya Kumari

  • January 18, 2023 11:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अमृतसर : बुधवार (18 जनवरी) अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्कूट एयरलाइन के एक विमान ने अपने पूर्व निर्धारित समय से पहले ही उड़ान भर ली. पूर्व निर्धारित समय से पांच घंटे पहले विमान के रवाना होने से हड़कंप मच गया. ऐसे में कुल 35 यात्री एयरपोर्ट पर पीछे ही छूट गए. यह यात्री सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. जिन्होंने विमान के पहले ही उड़ान भरने को लेकर एयरपोर्ट पर खूब हंगामा किया.

35 यात्रियों ने जमकर किया हंगामा

 

सिंगापुर के लिए स्कूट एयरलाइन का विमान बुधवार की शाम 7:55 बजे अमृतसर से उड़ान भरता है. बुधवार यानी 18 जनवरी की शाम जब 35 यात्री एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि विमान दोपहर करीब तीन बजे ही एयरपोर्ट से रवाना हो चुका है. इन यात्रियों ने इसके बाद एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। देर रात तक सभी यात्री एयरपोर्ट पर बैठे रहे और परेशान होते रहे. यात्रियों का कहना है किउन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. दूसरी ओर एयरलाइंस की ओर से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया है.

कोई सुनवाई नहीं

चंडीगढ़ से आए एक यात्री ने मीडिया को बताया कि उनके पास एयरलाइन का मैसेज आया था. इस मैसेज में लिखा था कि विमान अपने निर्धारित समय शाम 7:55 बजे ही उड़ान भरने वाला है. मगर जब वह एयरपोर्ट पर पहुंचे तो पता चला कि विमान जा चुका है. अब सभी यात्री एयरलाइन के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे है लेकिन इन मामलों में किसी भी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है. पीछे छुटे यात्रियों से कहा जा रहा है कि कॉल सेंटर पर फोन कर फ्लाइट एक बार फिर बुक करें.

एयरलाइंस ने क्या कहा?

स्कूट एयरलाइन के अधिकारियों ने इस बारे में बताया है कि उन्होंने ई-मेल भेजकर पहले ही सभी यात्रियों को विमान के रि-शेड्यूल होने की बात बताई थी. ऐसे में बहुत सारे यात्री तय समय पर एयरपोर्ट जा पहुंचे थे. जो यात्री नहीं आए, इस दौरान जो यात्री नहीं आए उनके नामों की घोषणा भी की जा रही थी. लेकिन इन यात्रियों में से कोई नहीं आया.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement