अमृतसर. पंजाब के अमृतसर में रावण दहन के वक्त जोड़ा फाटक पर हुई दुर्घटना में 59 लोगों की मौत के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से खबरें फैल रही हैं कि इस हादसे के बाद डीएमयू ट्रेन के चालक ने सुसाइड कर ली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिस ट्रेन ड्राइवर की आत्महत्या का बताया जा रहा है. इस वीडियो में पिंक कलर की शर्ट पहने एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर लटकता नजर आ रहा है. इस वीडियो के साथ एक पत्र भी वायरल हो रहा है जो ट्रेन ड्राइवर अरविंद कुमार द्वारा लिखा बताया जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो के साथ लोग लिख रहे हैं कि ड्राइवर ने आत्मग्लानि में फांसी पर लटककर जान दे दी. फिरोजपुर रेल डिवीजन के डीआरएम विवेक कुमार ने वायरल हो रहे वीडियो के बारे में विज्ञप्ति जारी की है. इस विज्ञप्ति में कहा है कि सोशल मीडिया पर डीएमयू ट्रेन (74643) के ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमृतसर के तारा वाला पुल के नीचे फांसी लगाकर ड्राइवर की सुसाइड की बात की जा रही है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है.
वायरल हो रहे वीडियो की जांच में पता चला कि यह वीडियो ट्रेन ड्राइवर का नहीं है. यह शव अमृतसर व तरनतारन के बीच एक पुल पर फंदे से झूलता शव मिला था. किसी ने बगैर जांच किए इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद इसे शेयर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती गई और लोग सच मानने लगे. ट्रेन ड्राइवर के बारे में सच्चाई यह है कि डीएमयू ट्रेन के ड्राइवर ने सुसाइड नहीं किया और वह सलामत हैं. ट्रेन ड्राइवर को इस हादसे के बाद पंजाब रेलवे ने हिरासत में ले लिया था.
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…