नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल सिंह फिलहाल फरार चल रहा है। पंजाब पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियां अमृतपाल को पकड़ने के लिए दिन रात एक की हुई है। वहीं पुलिस ने अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के बाद अब नेपाल में उसकी तलाश करना शुरू कर दिया है। बता दें, आशंका जताई जा रही है कि अमृतपाल लखीमपुरी के रास्ते नेपाल भाग सकता है। जिसके चलते इंटेलिजेंस ब्यूरो, पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीमें उसको नेपाल में तलाश रही हैं।
आखिरी बार अमृतपाल को 20 मार्च के दिन हरियाणा में देखा गया था। इसके आगे वह कहां गया फिलहाल पुलिस को इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। वहीं इंटेलिजेंस के इनपुट से आशंका जताई जा रही है कि 23 मार्च को अमृतपाल यूपी के लखीमपुर खीरी में था। यहां से नेपाल बॉर्डर की दूरी कुछ घंटों की है। ऐसे में आशंका है कि अमृतपाल नेपाल ने भाग गया हो। लिहाजा, इंटेलिजेंस के अलावा पंजाब पुलिस ने भी नेपाल में उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
इसके अलावा शनिवार को अमृतपाल के साथियों को अजनाला कोर्ट में पेश किया गया है। यहां पर उनका मेडिकल करवाया गया, जिसके बाद रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ अमृतपाल के दो साथी एचआईवी पॉजिटिव हैं। इसकी जानकारी वारिस पंजाब दे की तरफ से केस लड़ रहे एडवोकेट बरिंदर सिंह ने दी है।
बता दें, इससे पहले कल पंजाब पुलिस ने दिल्ली के कश्मीरी गेट बसअड्डा पर लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि पंजाब से फरार हुआ अमृतपाल सिंह को हरियाणा में देखा गया है। जिसके बाद इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस दिल्ली पुलिस की मदद से कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर सर्च ऑपरेशन चला रही थी। बताया जा रहा है अमृतपाल ने खुद की पहचान छिपाने के लिए साधु का रूप धारण कर लिया है।
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…