चंडीगढ़। वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश अभी भी जारी है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को भगोड़ा घोषित किया हुआ है इसके अलावा कल पंजाब सरकार ने अमृतपाल के खिलाफ NSA के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि पुलिस अमृतपाल को ढूंढने की लगातार कोशिशें कर रही है। अब पंजाब पुलिस ने एक नया वीडियो जारी किया है। जिसमें अमृतपाल ने अपना लुक बदल लिया है। वहीं मर्सिडीज और ब्रेजा कार के बाद, अब वह एक बाइक पर भागते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में अमृतपाल ने गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी हुई है।
बता दें, 18 मार्च को पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन शुरू किया था। पुलिस अभी तक अमृतपाल के वारिस पंजाब दे संगठन के 154 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके है।
इस पूरे मामले में अमृतपाल सिंह के साथियों के अलावा भागने में उसकी मदद करने वाले कुल 154 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं, पकड़े गए आरोपियों के अलावा पुलिस अब अमृतपाल सिंह के पारिवारिक सदस्यों के बारे में भी जानकारियां हासिल करना शुरू कर चुकी हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों को देश की विभिन्न जेलों में भेजने की प्लानिंग है, जिसके लिए 13 जेलें आइडेंटिफाई की जा चुकी हैं।
बता दें, इससे पहले अमृतपाल सिंह शनिवार (18 मार्च) को एक मर्सिडीज कार में नजर आया था, जिसे वह शाहकोट में सड़क किनारे छोड़कर भाग निकला। पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह ने जानकारी दी थी कि अमृतपाल सिंह ने नंगल अंबियन गांव में गुरुद्वारा में कपड़े बदले और वहां से वो मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। वहीं एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमे वह कार से बाहर आते हुए नजर आ रहा है। जहाँ कुछ लोग उसकी मदद के लिए मौजूद है। पुलिस को शक है कि अमृतपाल ने फरार होने के बाद कई बार अपना लुक बदला है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…