Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जेल से बाहर आना चाहता है अमृतपाल सिंह, लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी

जेल से बाहर आना चाहता है अमृतपाल सिंह, लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी

punjab :खालिस्तानी समर्थक और पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद अमृतपाल सिंह जेल से बाहर आना चाहता है.असम की डिब्रूगढ़ जेल में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के अतंर्गत जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह ने इसके लिए चिट्ठी भी लिखी है.अमृतपाल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है। सांसद अमृतपाल ने लोकसभा […]

Advertisement
punjab news
  • July 15, 2024 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

punjab :खालिस्तानी समर्थक और पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद अमृतपाल सिंह जेल से बाहर आना चाहता है.असम की डिब्रूगढ़ जेल में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के अतंर्गत जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह ने इसके लिए चिट्ठी भी लिखी है.अमृतपाल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है। सांसद अमृतपाल ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर 22 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र में शामिल होने की मंजूरी दिए जाने की मांग की है।

लोकसभा चुनाव जीता

अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब लोकसभा सीट पर अपने निकटतम विपक्षी कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को हराकर जीत हासिल की थी, लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अमृतपाल सिंह की पत्नी और वकील उससे मिलने डिब्रूगढ़ जेल गए थे।

2023 से जेल में अमृतपाल

अमृतपाल सिंह अप्रैल 2023 से ही जेल में बद है.बता दें कि अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में 23 फरवरी 2023 को हजारों की भीड़ अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन में घुस गई थी। घुसने के बाद भीड़ ने पुलिस स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की थी। इस तोड़फोड़ के बाद से अमृतपाल घर से फरार हो गया. इस घटना के बाद अमृतपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। इसके बाद 23 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने उसे मोगा से गिरफ्तार किया था। अमृतपाल के खिलाफ एनएसए के अतंर्गत मामला दर्ज किया गया उसके बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया.अमृतपाल ने जेल से ही लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीता भी था।

ये भी पढ़े :बीजेपी को यूपी में घेरने का कांग्रेस का ‘मेगा प्लान 9 अगस्त से शुरू होगा बड़ा आंदोलन

Advertisement