Amit Shah: त्रिपुरा में अमित शाह की आज दो ताबड़तोड़ रैली और रोड शो, 16 फरवरी को मतदान

अगरतला। त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह राज्य का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वो दो ताबड़तोड़ रैली और एक रोड शो करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी यानी आज खोवाई जिले के खोवाई और दक्षिण त्रिपुरा के संतिर बाजार में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह राजधानी अगरतला में एक रोड शो भी करेंगे।

राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

बता दें कि अमित शाह के चुनावी रैली को ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री मणिक साहा ने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नबादल बनिक के साथ खोवाई और संतिर बाजार का दौरा किया था। वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस रोड शो के मद्देनजर अगरतला में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी कर दी गई है।

5 जनवरी से चुनावी अभियान की शुरुआत

अमित शाह ने 5 जनवरी को इससे पहले इस राज्य का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने यहां के धर्मनगर दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम में दो रथयात्राओं में हिस्सा लिया था। इस तरह उन्होंने विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभियान की शुरुआत की थी। गृहमंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 7 फरवरी को त्रिपुरा आने वाले हैं।

16 फरवरी को 60 सीटों पर होगा मतदान

गौरतलब है कि 60 सदस्यीय विधानसभा सीट वाले त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होना है। इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सूबे में 55 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। वहीं पांच सीटों पर सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा यानी आईपीएफटी के लिए छोड़ी है। पिछले विधानसभा चुनाव में यानी 2018 में बीजेपी ने यहां पर 36 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि आईपीएफटी को 8 सीटों पर जीत मिली थी।

 

Tags

Amit Shahamit shah actoramit shah ageamit shah castamit shah funnyamit shah funny speechamit shah interviewamit shah interview aaj takamit shah latestamit shah latest interviewamit shah liveamit shah net worthamit shah religionamit shah sonamit shah son bcciamit shah speechamit shah twitterAmit Shah wife
विज्ञापन