एक महीने में तीसरी बार अमित शाह जाएंगे छत्तीसगढ़, पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात

रायपुर : कुछ महीने के बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. उसी के मध्यनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ जाएंगे. एक महीने के अंदर अमित शाह तीसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, बता दें कि इससे पहले 5 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर में जनसभा को संबोधित किया था. […]

Advertisement
एक महीने में तीसरी बार अमित शाह जाएंगे छत्तीसगढ़, पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात

Vivek Kumar Roy

  • July 22, 2023 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर : कुछ महीने के बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. उसी के मध्यनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ जाएंगे. एक महीने के अंदर अमित शाह तीसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, बता दें कि इससे पहले 5 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर में जनसभा को संबोधित किया था.

2018 में बीजेपी को मिली थी करारी हार

मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और सीएम भूपेश बघेल है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था इसलिए इस बार छत्तीसगढ़ की कमान अमित शाह ने अपने हाथों में ले ली है. कुछ दिन पहले ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया था. आज अमित शाह कई पदाधिकारियों के सात बैठक करेंगे और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. आज की बैठक में घोषणा पत्र भी चर्चा हो सकती है. इससे पहले अमित शाह 22 जून के छत्तीसगढ़ का दौरा किया था और दुर्ग में जनसभा को संबोधित किया था वहीं उसके कुछ ही दिन बाद यानी 12 जुलाई को पीएम मोदी ने रायुपर में जनसभा को संबोधित किया था. अमित शाह आज नेताओं के साथ बैठक करेंगे और विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.

ओम माथुर को बनाया गया है प्रभारी

पीएम मोदी और गृह मंत्री के भरोसेमंद नेता ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. प्रभारी बनाए जाने के बाद ओम माथुर ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया और विस्तृत रिपोर्ट अमित शाह को सौंप दी है उसके बाद आज अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज की बैठक में रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है और विधानसभा चुनाव किस मुद्दे पर लड़ा जाए इस पर भी बात हो सकती है. रायपुर की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था. पीएम मोदी ने अपने रैली में भ्रष्टाचार के अलावा कोयाल और शराब घोटाले का भी मुद्दा उठाया था उन्होंने कहा था कि सरकार बनने के बाद सभी घोटालेबाजों पर कार्रवाई की जाएगी.

समस्तीपुर: जहरीली शराब से मौत, धंधेबाज आरोपी गिरफ्तार

Advertisement