Advertisement

मध्य प्रदेश में आज से अमित शाह संभालेंगे मोर्चा, रैली से ज्यादा बैठकों पर रहेगा जोर

भोपाल: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिन के लिए मध्‍य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। अमित शाह जबलपुर में दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर रानी दुर्गावती चिकित्सालय के निकट शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजकर 30 […]

Advertisement
मध्य प्रदेश में आज से अमित शाह संभालेंगे मोर्चा, रैली से ज्यादा बैठकों पर रहेगा जोर
  • October 28, 2023 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिन के लिए मध्‍य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। अमित शाह जबलपुर में दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर रानी दुर्गावती चिकित्सालय के निकट शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जबलपुर भाजपा संभागीय कार्यालय में जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर छिंदवाडा जिले के जुन्नारदेव के नंदलाल शोध स्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

सागर संभाग की बैठक में शामिल होंगे शाह

वहीं 29 अक्टूबर को अमित शाह खजुराहो में सागर संभाग की बैठक में शामिल होंगे और 26 विधानसभा क्षेत्रों से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. इसके बाद शहडोल संभाग और रीवा में बैठक करेंगे. इस संभाग में कुल तीस विधानसभा सीट हैं. शहडोल में बैठक करने के बाद शाह उज्जैन में महाकाल का दर्शन करेंगे और फिर रोड शो में शामिल होंगे।

इंदौर संभाग की बैठक में भी लेंगे हिस्सा

इसके बाद अमित शाह 30 अक्टूबर को इंदौर संभाग की बैठक में हिस्सा लेंगे जिसमें 37 विधानसभा सीट के कार्यकर्ता शामिल होंगे. इंदौर के बाद शाह सीधे ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां वो चंबल संभाग की बैठक में भाग लेंगे. इस संभाग में विधानसभा की कुल 34 सीटें हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement