लखनऊ : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है. निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. कल यानी 7 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी दौरे पर रहेंगे. 7 अप्रैल को सीएम योगी के साथ अमित शाह कौशांबी और आजमगढ़ जाएंगे. अमित शाह कौशाम्बी उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगे और आजमगढ़ को 4567 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. सीएम योगी और अमित शाह आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारी वहां पर डेरा डाले हुए हैं.
7 अप्रैल को आजमगढ़ में सीएम और गृह मंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके चलते रूट में बदलाव किया गया है ताकि लोगों को दिक्कत न हो. सुबह 8 बजे से लेकर कार्यक्रम के समापन तक रुट डायवर्ट रहेगा.
44वें स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लखनऊ स्थित भाजपा कार्यलय में पार्टी का झंडा फहराया. कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती के अवसर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि पीएम को नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. इस सरकार में बिना भेदभाव का विकास हो रहा है और योजनाओं का लाभ हर तबके को मिल रहा है. इस मौके पर उन्होंने लखनऊ को 8754 करोड़ की सौगात दी.
आज पूरे देश में बीजेपी अपना 44वां स्थपाना दिवस मना रही है. इसी मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यलय में पार्टी का झंडा फहराया. पूरे देश में बीजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के पार्टी कार्यलय में झंडा फहराया. झंडा फहराने के बाद जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि भाजपा देश में बिना भेदभाव का विकास कर रही है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…