कोलकाता. पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है. खबरों के मुताबिक, रैली से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के जख्मी हो गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमले का आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.
रैली से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘हम ममता जी को चेतावनी देना चाहते हैं कि इस प्रकार भाजपा का कार्यकर्ता न डरने वाला है न झुकने वाला है. ये ममता जी को बहुत महंगा पड़ेगा ये मैं कहना चाहता हूं.’
वहीं दिल्ली में आयोदित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि ममता जी के राज में तालिबानी ताकतें काम कर रही हैं, ये आगजनी की घटनाएं इस बात का पर्दाफाश करती हैं. पश्चिम बंगाल में ममता जी का जनमत समाप्त हो चुका है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा के बढ़ते जनमत से ममता बनर्जी डरी हुई हैं.
पूर्वी मेदिनीपुर में आयोजित इस जनसभा में भाजपा नेता अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा है कि उन्हें बंगाल के लोगों को यह बताना चाहिए कि वे राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करेंगी या नहीं. उन्होंने कहा कि वे (ममता बनर्जी) घुसपैठियों और रोहिंग्याओं का स्वागत करते हैं लेकिन शरणार्थियों के लिए यहां (पश्चिम बंगाल) कोई जगह नहीं है.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…