Amit Shah West Bengal Rally Clash: पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली के बाद तोड़फोड़ और आगजनी, बीजेपी ने ममता बनर्जी पर लगाया आरोप

Amit Shah West Bengal Rally Clash: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है. भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.

Advertisement
Amit Shah West Bengal Rally Clash: पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली के बाद तोड़फोड़ और आगजनी, बीजेपी ने ममता बनर्जी पर लगाया आरोप

Aanchal Pandey

  • January 29, 2019 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है. खबरों के मुताबिक, रैली से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के जख्मी हो गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमले का आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.

रैली से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘हम ममता जी को चेतावनी देना चाहते हैं कि इस प्रकार भाजपा का कार्यकर्ता न डरने वाला है न झुकने वाला है. ये ममता जी को बहुत महंगा पड़ेगा ये मैं कहना चाहता हूं.’

वहीं दिल्ली में आयोदित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि ममता जी के राज में तालिबानी ताकतें काम कर रही हैं, ये आगजनी की घटनाएं इस बात का पर्दाफाश करती हैं. पश्चिम बंगाल में ममता जी का जनमत समाप्त हो चुका है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा के बढ़ते जनमत से ममता बनर्जी डरी हुई हैं.

पूर्वी मेदिनीपुर में आयोजित इस जनसभा में भाजपा नेता अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा है कि उन्हें बंगाल के लोगों को यह बताना चाहिए कि वे राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करेंगी या नहीं. उन्होंने कहा कि वे (ममता बनर्जी) घुसपैठियों और रोहिंग्याओं का स्वागत करते हैं लेकिन शरणार्थियों के लिए यहां (पश्चिम बंगाल) कोई जगह नहीं है.

Amit Shah in Bengal: ओडिशा के बाद बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पर गरजे अमित शाह, कहा- दीदी ने अराजकता फैलाई हम लोकतंत्र बहाल करके लेंगे दम

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi On Babri Masjid: अयोध्या जमीन विवाद पर AIMIM Chief असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, बोले- सुप्रीम कोर्ट को धमका रही है मोदी सरकार

Tags

Advertisement