बेंगलुरू : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों के नेता कर्नाटक का दौरा कर रहे है और दूसरी पार्टियों पर हमला बोल रहे है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के दौरे पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बीदर में 100 फीट […]
बेंगलुरू : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों के नेता कर्नाटक का दौरा कर रहे है और दूसरी पार्टियों पर हमला बोल रहे है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के दौरे पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बीदर में 100 फीट से ऊंचा तिरंगा फहराया है. एक रैली में अमित शाह ने कहा कि गरोटा गांव में एक निजाम ने झंडा फहराने के जुर्म में सैकड़ों लोग को मौत के घाट उतार दिया था. गरोटा गांव के लोगों ने 2.5 फीट ऊंचा तिरंगा फहरा दिया था.
आज हमें बहुत गर्व हो रहा है कि हमने यहां पर 103 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया है जो किसी से छिपेगा नहीं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह शहीद मेमोरियाल का उद्धाटन भी किया. उन्होंने सरदार बल्लबभाई का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पहले गृह मंत्री ने निजाम को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तब जाकर बीदर भारत का हिस्सा बन पाया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. पूर्वोत्तर में हुए चुनाव में तीनों राज्यों में कांग्रेस को सिर्फ 8 सीट ही मिली है वहीं बीजेपी ने गठबंधन में तीनों राज्यों में सरकार बनाई है और त्रिपुरा में अकेले दम पर बीजेपी ने सरकार बनाई है. अमित शाह ने रायचूर की जनता से अपील कि की शहर में विकास के लिए बीजेपी के वोट दें.
अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास होता है. अमित शाह ने बीदर में ही 3 मार्च से संकल्प यात्रा की शुरूआत की थी. अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने राज्य के विकास के लिए 5 हजार करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया था.
कर्नाटक में एक महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है. क्योंकि मई में कर्नाटक का विधानसभा का कार्यकाल पूरा होगा. चुनाव को देखते हुए बीजेपी नेताओं का कर्नाटक दौरा बढ़ गया है.