राजस्थान में बोले अमित शाह- दीमक की तरह देश को खा रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए, बीजेपी चुन-चुनकर वोटर लिस्ट से निकालेगी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर में कहा कि बीजेपी ने एनआरसी लाकर घुसपैठियों को पहचानने का काम किया है. ये घुसपैठिए दीमक की तरह देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बीजेपी एक एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को वोटर लिस्ट से बाहर करेगी. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने यह वादा किया.

Advertisement
राजस्थान में बोले अमित शाह- दीमक की तरह देश को खा रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए, बीजेपी चुन-चुनकर वोटर लिस्ट से निकालेगी

Aanchal Pandey

  • September 22, 2018 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर में रैली को संबोधित करते हुए बांग्लादेशी घुसपैठियों को दीमक करार दिया. उन्होंने कहा कि यह दीमक हमारे इलेक्ट्रोल सिस्टम को खाए जा रहा था. शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के जरिए 40 लाख घुसपैठियों को पहचानने का काम किया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का यह बड़ा हमला है.

शाह ने दावा किया कि 2019 में एक बार फिर से बीजेपी सत्ता में आएगी और एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर मतदाता सूची से निकालने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि राहुल और यूपीए को देश की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है. अमित शाह ने इससे पहले राजस्थान में इसी महीने कहा था कि राजस्थान में बीजेपी अंगद के पांव की तरह अडिग है, उसे कोई नहीं उखाड़ सकता.

इस जनसभा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष को राहुल बाबा के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि वे बीजेपी से काम का हिसाब मांग रहे हैं लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि उनकी चार पीढ़ियों ने क्या कहा. शाह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में राजस्थान एक बीमारू राज्य था. लेकिन वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से राजस्थान लगातार प्रगति कर रहा है. शाह ने कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं.

बता दें कि राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेता राज्य में रैलियां कर लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं. अमित शाह से पहले राहुल गांधी ने राजस्थान के डूंगरपुर में रैली की थी. इस रैली के दौरान उन्होंने युवाओं से वादा किया था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो हर मोबाइल के पीछे मेड इन राजस्थान, मेड इन डूंगरपुर लिखा होगा. 

शहर दर शहर राहुल गांधी का चुनावी वादा- कांग्रेस की सरकार बनी तो मोबाइल पर मेड इन आपके शहर का नाम होगा

राफेल डीलः कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को फिर कहा चोर, बोले- इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं PM

Tags

Advertisement