नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री के अमित शाह शनिवार को पंजाब के दौरे पर रहे. जहां उनके इस दौरे ने पंजाब कांग्रेस में खलबली पैदा कर दी है. अमित शाह के पंजाब आने भर से 4 पूर्व कांग्रेसी मंत्री भाजपा में शामिल हो गए हैं. अकाली नेता महिंदर कौर जोश समेत कांग्रेस नेता केवल ढिल्लो […]
नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री के अमित शाह शनिवार को पंजाब के दौरे पर रहे. जहां उनके इस दौरे ने पंजाब कांग्रेस में खलबली पैदा कर दी है. अमित शाह के पंजाब आने भर से 4 पूर्व कांग्रेसी मंत्री भाजपा में शामिल हो गए हैं. अकाली नेता महिंदर कौर जोश समेत कांग्रेस नेता केवल ढिल्लो ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इतना ही नहीं मोहाली से नगर निगम अमरजीत सिंह के भी भाजपा में शामिल होने की खबर है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को चंडीगढ़ दौरे पर पंजाब पहुंचे. जहां पंजाब के चार पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों ने भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया. इन चारों मंत्रियों में राजकुमार वेरका, शाम सुंदर अरोड़ा, गुरप्रीत कांगड़ और बलबीर सिद्धू शामिल हैं. इसके अलावा भी और नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की. बता दें, मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह ने भी भाजपा की गाड़ी पकड़ ली है. वहीं बठिंडा से अकाली दल नेता रहे सरूप चंद सिंगला भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. खबर है कि जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री शाह इन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलवाने वाले हैं.
हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले मंत्री सुनील जाखड़ को इस कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है. जहां इससे पहले यह चारों पूर्व मंत्री सुनील जाखड़ के साथ नजर आए थे. इसका एक वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में सभी मंत्री काफी खुशनुमा मूड में दिखाई दे रहे थे.
बता दें, भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व कोंग्रेसी मंत्री राजकुमार वेरका पंजाब के माझा इलाके में अमृतसर से आते हैं. जो एक बड़े दलित नेता हैं. हालांकि इस बार वह चुनाव हार गए, लेकिन उनका दबदबा अभी भी बरकरार है. उनके जाने से कांग्रेस को नुकसान होगा. वहीं गुरप्रीत कांगड़ की बात करें तो वह मालवा से कांग्रेसी दिग्गज रहे हैं. उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी कहा जाता है. इसके अलावा बलबीर सिद्धू मोहाली से हैं, जबकि शाम सुंदर अरोड़ा होशियारपुर से जो पिछली कांग्रेस में मंत्री भी रह चुके हैं.
पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने इस मामले में जताया है कि पंजाब कांग्रेस के कुछ सीनियर नेताओं ने ताकत और मंत्री पद का लुत्फ उठाया है. अब वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं, गृह मंत्री से मिलने जा रहे हैं. वह आगे कहते हैं कि जो जाना चाहते हैं वो चला जाए.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस