Amit Shah In Malada: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली की. उन्होंने इस रैली में ममता बनर्जी की हाल ही में हुई मैगा रैली पर जवाब दिया है. बता दें कि कहा जा रहा था कि इस रैली के लिए ममता बनर्जी सरकार ने कथित रूप से पहले अमित शाह के हेलिकॉप्टर के लिए लैंडिंग की इजाजत नहीं दी थी.
मालदा. आज अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली की. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस रैली में ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अपनी इस रैली में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘2019 का चुनाव भारत का भविष्य निर्धारित करने वाला चुनाव तो है ही लेकिन उसके साथ बंगाल के लिए भी यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. 2019 का चुनाव तय करने वाला है कि बंगाल में हत्याएं करवाने वाली, लोकतंत्र का गला घोटने वाली, भ्रष्टाचार करने और घुसपैठ करने वाली तृणमूल सरकार बंगाल में रहेगी या जाएगी. 2019 का चुनाव बंगाल में एक बार फिर लोकतंत्र प्रस्थापित करने वाला चुनाव है.’
अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा, ‘कम्युनिस्टों को हटाकर बंगाल की जनता ने तृणमूल को शासन दिया था लेकिन आज के हालात देखकर बंगाल की जनता मज़बूरी में बोल रही है कि तृणमूल से अच्छे कम्युनिस्ट ही थे.‘ ममता सरकार से रथ यात्रा की अनुमति न मिलने पर उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी की रथ यात्रा रोकने से बंगाल की जनता के दिलों में जो कमल खिला है वो खत्म नहीं होगा – ममता दीदी, बंगाल की जनता ने 2019 में मोदी जी को फिरसे प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. ममता दीदी अगर हमें रथ यात्रा नहीं निकालने देंगी तो हम रैली करेंगे और अगर रैली भी नहीं करने देंगी तो हम पैदल घर-घर जाएंगे.‘
LIVE : Shri @AmitShah addresses public meeting in Malda, West Bengal. #AmitShahInMalda https://t.co/iCHYnLUinX
— BJP (@BJP4India) January 22, 2019
उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘जिस बंगाल में संगीत की गूंज सुनाई पड़ती थी, उसी बंगाल में आज बम के धमाकों की गूंज सुनाई देती है. जिस गठबंधन की रैली में भारत माता की जय का जयकारा ना लगता हो, वन्दे मातरम् के नारे नहीं लगते हो, वो देश का क्या भला करेंगे?’ उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के लिए कहा, ‘गठबंधन से जुड़े लोग सिर्फ मोदी को हटाना चाहते हैं. हम चाहते हैं गरीबी हटे, वो चाहते हैं मोदी हटे हम चाहते हैं भ्रष्टाचार हटे वो चाहते हैं मोदी हटे हम चाहते हैं देश से रोग और बीमारी हट जाएं वो चाहते हैं मोदी हट जाये.’ इसके बाद अमित शाह ने अपने भाषण के अंत में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए.