मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान होने से पहले ही राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी है। वहीं इसी क्रम में शिवसेना यूबीटी ग्रुप के सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है।
वहीं बैग चेकिंग के मुद्दे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे जी के आवाज उठाने के बाद उनके बैग और हेलीकॉप्टर की जांच शुरू हो गई है. जब उद्धव जी ने आवाज उठाई तो चुनाव आयोग को ये सब ड्रामा करना पड़ा, लेकिन पैसे का लेन-देन जोरों पर चल रहा है. यह सब खेल पुलिस की निगरानी में हो रहा है. यही तो बात है।
संजय राउत ने आगे कहा कि चुनाव में सभी मुद्दे खत्म हो गए हैं. विकास के बारे में बात करें… टाटा एयर बस परियोजना के बारे में बात करें, यह महाराष्ट्र से गुजरात तक कैसे चली गई. अमित शाह जी, जहां 10,000 लोगों को रोजगार मिलने वाला था और 30,000 करोड़ रुपये का निवेश होने वाला था, अब महाराष्ट्र के बारे में बताएं। ये सब केंद्र का विषय है, राज्य का विषय नहीं. संजय राउत ने महायुति गठबंधन और बीजेपी नेताओं द्वारा एमवीए पर वोट जिहाद को लेकर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि देखिए, ये सभी बीजेपी के लोग हैं…यह काम उन पर छोड़ दीजिए. वहीं अगर वोट जिहाद, लव जिहाद जैसी बातें सामने आ रही हैं तो इसका मतलब यह है कि बीजेपी हार रही है. हालांकि चुनाव आते ही ये सब बातें याद आती हैं तो ये साफ हो जाता है कि भारतीय जनता पार्टी अब ये चुनाव हार रही है.
बता दें कि 11 और 12 नवंबर को चुनाव प्रचार के दौरान हेलीपैड पर दो बार उद्धव ठाकरे के सामान की जांच भी की गई थी. फिर उद्धव ठाकरे ने इसका वीडियो शेयर किया. इसमें वह अधिकारियों से कहते नजर आ रहे हैं, कृपया मेरा बैग चेक करें। आप चाहें तो मेरा पेशाब का बर्तन भी चेक कर सकते हैं, लेकिन अब मुझे आप लोगों का मोदी का बैग चेक करते हुए वीडियो चाहिए. अपनी पूँछ वहाँ मत गिरने दो।
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे को मिला करारा जवाब, डेड बॉडी का किया घोटाला, जनता ने खोला काला चिठ्ठा!
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…