Amit Shah BJP Strategy: आज अमित शाह उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए रणनीति का ऐलान करेंगे. ये चुनावी रणनीति लोकसभा चुनाव में एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए बनाई गई है. भाजपा इस बार भी लोकसभा चुनाव जीतना चाहति है जिसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अमित शाह इसके लिए आज रणनीति का ऐलान भी कर देंगे.
लखनऊ. लोकसभा चुनाव नजदीक ही हैं. सभी पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने गठबंधन कर लिया है. वहीं कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है. इन सभी को हराने के लिए भाजपा ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली है. भाजपा की ये रणनीति है मेरा बूथ सबसे मजबूत. पहले की ही तरह एक बार फिर भाजपा अपनी इस रणनीति को उत्तर प्रदेश में जारी करेगा. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस रणनीति को जारी करेंगे. ये रणनीति भाजपा ने पहले भी इस्तेमाल की है जिसके उन्हें फायदा भी मिला था. इसी को दोबारा एक बार फिर जारी किया जाएगा.