नई दिल्ली। हरियाणा चुनाव को कुछ दिन रह गए हैं और सभी राजनीतिक दल ऐसे में जनता को अपनी ओर खीचने की कोशिश कर रहे हैं। भिवानी में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने युवाओं के लिए तोहफे का ऐलान किया। रैली में शाह ने अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं से नौकरी की गारंटी […]
नई दिल्ली। हरियाणा चुनाव को कुछ दिन रह गए हैं और सभी राजनीतिक दल ऐसे में जनता को अपनी ओर खीचने की कोशिश कर रहे हैं। भिवानी में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने युवाओं के लिए तोहफे का ऐलान किया। रैली में शाह ने अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं से नौकरी की गारंटी का वादा किया। आपको बता दें हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होने वाला है।
गृह मंत्री अमित शाह ने भिवानी में कहा कि विपक्ष, राहुल गांधी और हुड्डा परिवार अग्निवीर योजना को लेकर देश के युवाओं में भ्रम फैला रहे हैं। इसके साथ ही गृह मंत्री ने अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं को बड़ी गारंटी दी। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के सभी अग्निवीरों को गारंटी देता हूं कि जब वे सेना से वापस आएंगे तो हम उन्हें नौकरी देंगे।
शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी का एक ही एजेंडा है कि वे पाकिस्तान से बात करना चाहते हैं और आतंकवादियों को रिहा करना चाहते हैं। कांग्रेस अनुच्छेद 370 को फिर से वापस लाना चाहती है लेकिन ऐसा कभी नहीं कर पाएगी।
शाह ने आगे कहा हरियाणा कांग्रेस आपस में ही लड़ रही है। यहां हर कांग्रेस नेता सीएम बनना चाहता है। अमित शाह ने कहा कि जब हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा सत्ता में थे, तो पर्ची- खर्ची से नौकरियां दी जाती थीं लेकिन भाजपा सरकार में सब कुछ पारदर्शी तरीके से होता है।
ये भी पढ़ेः-जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर 9 बजे तक 11% मतदान, सबसे ज्यादा किश्तवाड़ में वोटिंग
अखिलेश की इस हरकत को लोगों ने बताया घिनौना, सपा की हुई तगड़ी फजीहत