हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस के मौके पर हैदराबाद में हो रहे CISF की परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में सीआईएसएफ का बहुत बड़ा योगदान है। अर्थव्यवस्था में CISF का महत्वपूर्ण योगदान हैदराबाद में हो रहे सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी सीआईएसएफ के 54वें […]
हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस के मौके पर हैदराबाद में हो रहे CISF की परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में सीआईएसएफ का बहुत बड़ा योगदान है।
हैदराबाद में हो रहे सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परेड में शामिल हुए। इस दौरान इन्होंने कहा कि देश की प्रगति में सीआईएसएफ का बहुत अहम योगदान है। इस फोर्स ने 53 सालों से सीआएसएफ की स्थापना के सभी उद्देश्यों को पूरा किया है। पीएम मोदी ने भारत के सामने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का टारगेट रखा है। ऐसे में अगर इस लक्ष्य को हासिल करना है तो हमारे एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेलवे लाइऩ और औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में सभी चुनौतियों को CISF पूरी तरह पार करेगी।
बता दें कि अमित शाह पहले तेलंगाना के हैदराबाद पहुंचे, जहां इन्होंने सीआईएसएफ की स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पहला मौका है जब सीआईएसएफ का स्थापना दिवस कार्यक्रम दिल्ली-एनसीआर के बाहर हो रहा है।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री इसके बाद केरल के त्रिशूर स्थित शक्थान थमपुरन पैलेस जाएंगे और फिर श्री वडक्कुनाथन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं शाम में वो जनशक्ति रैली को संबोधित करेंगे।