Amit Shah Attacks Rahul Gandhi: पुुणे में शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी चीफ अमित शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 55 साल राहुल गांधी के परिवार ने देश पर राज किया लेकिन वह परिवर्तन नहीं आया जो नरेंद्र मोदी के 55 महीने में आया.
पुणे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि 55 साल राहुल बाबा के परिवार ने शासन किया है लेकिन देश में कोई परिवर्तन नहीं आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ 55 महीने काम किया और कांग्रेस के 55 साल में जो नहीं हो पाया, उसे पूरा किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, राहुल बाबा आपको गिनती नहीं आती, आगरा में राहुल बाबा ने एक भाषण किया था कि मैं यहां आलू की फैक्टरी लगाऊंगा.उनको यह भी नहीं मालूम कि आलू जमीन के नीचे होता है, जमीन के ऊपर होता है या फैक्टरी में बनता है. अमित शाह ने भाषण के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया.
लाइव : श्री अमित शाह पुणे में शक्ति केंद्र सम्मेलन को सम्बोधित कर रहें है। #AmitShahInPune https://t.co/Lm8pwKF5V6
— BJP (@BJP4India) February 9, 2019
शाह ने कहा, पीएम ने लघु और सीमांत किसानों के लिए 6 हजार रुपये प्रति वर्ष देने की व्यवस्था बजट में की. एक साल के भीतर ही वर्षों से लटकी वन रैंक-वन पेंशन योजना को लागू करने का काम भी सरकार ने किया. शाह ने कहा, 2019 में मोदी सरकार बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हम कश्मीर से कन्याकुमारी और कामरूप से कच्छ तक एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर निकालेंगे. उन्होंने कहा कि हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते. शाह ने कहा कि 5 वर्षों में 2.5 करोड़ परिवारों को घर, 13 करोड़ युवाओं को मुद्रा योजना के जरिए लोन मोदी सरकार ने दिया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के विकास का जो अश्वमेध चला है. उसे हम यूपी में तो जीतेंगी ही, बंगाल और ओडिशा में भी कमल खिलेगा.